बनारस से परीक्षा देकर लौट रहा छात्र ट्रेन से गिरा
20 कार्टन शराब बरामद, पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान जिले में पचरुखी थाना क्षेत्र के पचरुखी रेलवे स्टेशन के समीप गुरुवार की रात परीक्षा देकर लौट रहे एक युवक ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पीड़ित को स्थानीय लोगों की मदद से सीवान सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति दयनीय बनी हुई है।
वहीं घटना में घायल युवक की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के उसरी गांव निवासी 22 वर्षीय मो.शाहनवाज बताया के रूप में हुई है। घटना के संबंध में युवक के एक साथी ने बताया कि वह लोग बनारस से लौट रहे थे दिल्ली पुलिस का परीक्षा देकर लौटने के दौरान युवक दरवाजे पर खड़ा था इसी दौरान अचानक ट्रेन से गिर गया।
घटना के बाद जीआरपी और स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
बता दें कि ट्रेन से गिरने के बाद घायल युवक व स्थानीय लोग और जीआरपी की मदद से आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल लाया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद जीआरपी ने पीड़ित के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी है। बता दें कि युवक के पास से बरामद प्रमाण पत्र के अनुसार उसकी शिनाख्त हो पाई है। बताया जा रहा है कि युवक ट्रेन में सीट नहीं मिलने की वजह से दरवाजे के समीप अंदर की तरफ खड़ा था इसी दौरान उसे नींद आ गई और वह गिर गया। फिलहाल उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
20 कार्टन शराब बरामद, पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ा
सीवान के मैरवा थाने की पुलिस एक सप्ताह में दूसरी बड़ी शराब की खेप बरामद किया है। पुलिस ने बोलेरो गाड़ी में लदे विदेशी ब्रांडी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की यह कार्रवाई मैरवा थाना क्षेत्र के धरनी छापर चेकपोस्ट से की गई है।
गाड़ी से पुलिस ने 20 कार्टन शराब बरामद किया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान सीवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के पहाड़पुर के असिहुल रहमान के 23 वर्षीय पुत्र इरशाद अहमद तथा भरत पंडित के 22 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार उर्फ सोनू के रूप में हुआ है।
यूपी से शराब लेकर बिहार में प्रवेश कर रही थी बोलेरो गाड़ी
बताते चलें कि पुलिस के द्वारा पकड़ी गई बोलेरों गाड़ी शराब लेकर यूपी से मैरवा के रास्ते होते हुए बड़हरिया जा रही थी। जिसके बाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दीपावली पर्व की तैयारी को लेकर शराब यूपी से बिहार लाई जा रही है। पुलिस को भनक लगने के बाद शराब सहित तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया।
मैरवा थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पर्व को ध्यान में रखते हुए यूपी बिहार बॉर्डर को पूरी तरह से फेल कर दिया गया है। यूपी से बिहार में आने वाली सभी वाहनों की सख्ती से तलाशी ली जा रही है गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है।
- यह भी पढ़े…….
- दिन में नहीं रात में भी काटते है डेंगू के मच्छर,कैसे ?
- सर्दियों का मौसम क्यों है कपल्स के लिए सबसे अच्छा ?
- सीवान में भी बढ़ रहा डेंगू, इम्यून सिस्टम पर फिर से दें ध्यान
- भारत में एयरबेस बनने से पाक में क्यों खलबली मची है ?