किसानों के बीच हुआ मिनी किट सरसों राई बीज का वितरण
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड कृषि कार्यालय बड़हरिया के ई- किसान भवन ने शुक्रवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृष्ण कुमार मांझी की देखरेख में प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक रविशंकर सिन्हा कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार आदि ने प्रखंड के किसानों के बीच में मिनी की सरसों राई बीज का वितरण किया।
बीएओ कृष्ण कुमार मांझी ने बताया कि मिनी की सरसों राई की अधिप्राप्ति के लिए पहले से किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किए हुए थे। उसके बाद उनके मोबाइल पर ओटीपी जाने के बाद ही लाभ मिल रहा हैं।
मिनी की राई शका प्रभेद आर.जी.एम.-298 है। यह फ्री में किसान को दिया जा रहा है। प्रति पंचायत 30 किलोग्राम का लक्ष्य है। बड़हरिया प्रखंड का नौ कुंतल लक्ष्य है।
यह भी पढ़े
विदाई की बेला में भावविह्वल हुए संत और श्रद्धालु
दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस हादसे का शिकार होते होते बच गई
किशनगंज जिला खनन पदाधिकारी बीना कुमारी पर बिहार सरकार की गिरी गाज
भ्रष्टाचार पर राजनीति से कमजोर होता लोकतंत्र