रघुनाथपुर : डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग करा रहा है फॉगिंग
पूर्व मंत्री ने जिला प्रशासन से तो दीपक पाण्डेय ने प्रखंड प्रशासन से फॉगिंग कराने का किए थे मांग
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया,सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर सहित देशभर में डेंगू कहर बरपा रहा है.इसी बीच डेंगू से बचाव हेतु रघुनाथपुर से एक अच्छी खबर आ रही है।रघुनाथपुर स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ•नरेन्द्र पाठक के नेतृत्व में स्वास्थ्य प्रबंधक एम आलम और लेखापाल कुलदीप यादव ने फॉगिंग कार्य का शुभारंभ शनिवार की शाम में किया।
बताते चले कि डेंगू फैलाने वाले मच्छर को टाइगर मासक्यूटो कहा जाता है। इसके पेट पर धारियां होती हैं। इसका रंग बेहद काला होता है, जिससे इसकी धारियां चमकती हैं। यह मच्छर ज्यादा ऊंचाई पर नहीं उड़ पाता है। मच्छर हरी मिर्च के पेड़ के आसपास खूब पनपता है, लेकिन वहां पर गेंदा का पेड़ रख दिया जाए तो इससे यह डरकर दूर भागता है।
डेंगू का मच्छर दिन में ही सक्रिय रहता है। शाम ढ़लते ही इसकी शक्ति खत्म हो जाती है। बचाव के लिए मुख्यतौर पर शरीर के अंगों को ढककर रखें। इसके अलावा क्रीम या कॉइल का प्रयोग भी कर सकते हैं।
गौरतलब हो कि डेंगू से पीड़ित बाजार निवासी दीपक पाण्डेय ने रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के लोगो को डेंगू से बचाव हेतु रघुनाथपुर बीडीओ अशोक कुमार से बीते दिन की थी.तो वही पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर ने समस्त जिले में फॉगिंग कराने के लिए जिलाधिकारी सीवान से मांग की है।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर:धनतेरस के लिए सज कर तैयार है बर्तन,गहने, झाड़ू व इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें
अनियंत्रित ट्रक ने बाप-बेटे को रौंदा, बेटे की मौत
किसानों के बीच हुआ मिनी किट सरसों राई बीज का वितरण
सीवान जिले के पांच थानों के थानाध्यक्ष बदले
बाराबंकी की खबरें: दीनदयाल अन्त्योदय राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन दीपावली मेला का उद्घाटन