प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 50 लाभुकों के बीच निःशुल्क गैस वितरण
प्रधानमंत्री देश के नागरिकों के सुविधा तथा सुरक्षा के प्रति सजग है … सांसद
सांसद ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना तहत पचास महिलाओं को गैस चूल्हा व सिलेंडर वितरण किया ।
गैस सिलेंडर मिलने पर लाभुक महिलाओं के चेहरे खिले
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना उज्ज्वला योजना के तहत शनिवार को मोरा खास पंचायत के मोरा इण्डेन गैस ग्रामीण वितरक(एजेंसी) ने पचास महिलाओं को रसोई गैस का मुफ्त कनेक्शन धनतेरस के अवसर बांटे गए। इस अवसर पर मोरा इण्डेन गैस ग्रामीण वितरक द्वारा महिलाओं को गैस चूल्हा के साथ रेगुलेटर, पाइप गैस भरा सिलेंडर व अन्य आवश्यक उपकरणों का मुफ्त वितरण किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद श्री सिग्रीवाल ने महिलाओं को मुफ्त कनेक्शन देकर किया। इस अवसर पर सांसद सीग्रीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस महत्वकांक्षी योजना के तहत महिलाओं को इसका लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने गैस से खाना बनाने से पहले बरती जाने वाली सावधानियों के बिषय में विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि गैस से खाना बनाने में धुआं नहीं होगा। इससे घर प्रदूषण से मुक्त रहेगा। आंख में बीमारी नही होगी। क्योंकि लकड़ी से चूल्हे का धुंआ लगने से आंख में कई प्रकार की बीमारियां होती है। उन्हें इन बीमारियों से छुटकारा मिलेगा। गैस से खाना भी जल्दी बनता है। गर्भवती महिला पर इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता।
यह स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। गैस का मुफ्त कनेक्शन मिलने पर कमलावती देवी, सुमन देवी, माला देवी, उमरावती देवी, गुलाबी देवी, मीना देवी, रुखसाना खातुन, पूनम देवी, डॉली देवी व अन्य महिलाएं काफी खुश नजर आ रहीं थीं।
इस अवसर पर वितरक डीलर रंजित कुमार , मुखिया रहमत राय, पूर्व मुखिया विनोद सिंह, पूर्व मुखिया वसंत मिश्रा, राजीव कुमार , भाजपा के पश्चिमी मंडल अध्यक्ष गिरिशदेव सिंह, पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय, दारा सिंह, लक्ष्मी सिंह, रिटायर शिक्षक सत्यदेव सिंह, भिखारी सिंह, मालिक सिंह, अमित सिंह आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
बड़हरिया में एसडीपीओ ने किया रेस्टोरेंट का उद्घाटन
बस हादसे में यूपी के 15 मजदूरों की मौत,सभी दिवाली मनाने घर जा रहे थे
सीवान में पटाखा की होलसेल दुकान पर छापा मारी
बिहार में धनतेरस पर बरसेगा 4000 करोड़,कैसे ?
बिहार के बक्सर में शराब के नशे में धुत दो अधिकारी पकड़े गए.
शराब पीकर पकड़े गए प्रिंसिपल फादर कुरियन, हुए गिरफ्तार
क्या हमारी जीवन प्रत्याशा बढ़ रही है ?