बिहार में धनतेरस पर बरसेगा 4000 करोड‍़,कैसे ?

बिहार में धनतेरस पर बरसेगा 4000 करोड‍़,कैसे ?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

आज होगी 2600 कार और 7000 बाइक की डिलीवरी

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

धनतेरस में मां लक्ष्मी की कृपा पटना के बाजार पर बरसने वाली है. ऑफर्स, छूट और नये आइटम्स से पटे बाजार में जहां लोगों को लुभाने के लिए बाजार तैयार है. वहीं आज पटना में लगभग 1459 करोड़ रुपये के कारोबार होने की उम्मीद है. कारोबारियों के मुताबिक सर्राफा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक, बर्तन समेत अन्य सेक्टर में खरीदारों की भीड़ उमड़ेगी.

पिछले साल की तुलना में मार्केट में 30 फीसदी का इजाफा देखा जा रहा है. शहर के छोटे-बड़े दुकान, शॉपिंग मॉल व फुटपाथ पर लगने वाले अस्थायी दुकानों भी सज-धज कर तैयार हैं. पीतल, कांसा, तांबा, स्टील और नॉन स्टिक से लेकर इलेक्ट्रिक बर्तनों तक की दुकानें और रंग-बिरंगी झालरों, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति, रंगोली, इलेक्ट्रॉनिक सामान से लेकर मिट्टी के दीये और कैंडल तक की दुकानें जगमग हैं. इस बार धनतेरस को लेकर खरीदार से लेकर दुकानदार तक उत्साहित हैं.

5270 में मिल रहा एक ग्राम सोने का सिक्का

ज्वेलरी शोरूम में सोने के सिक्के 5 मिली ग्राम से लेकर सौ ग्राम के वजन में उपलब्ध है. एक ग्राम सोने के सिक्के की कीमत लगभग 5270 रुपये है जबकि 100 ग्राम सोने के सिक्के की कीमत लगभग 5.27 लाख रुपये है. वहीं चांदी के सिक्का पांच ग्राम से लेकर 100 ग्राम के वजन में उपलब्ध है. पांच ग्राम चांदी के सिक्के की कीमत लगभग 325 रुपये और 100 ग्राम सिक्के की कीमत लगभग 6500 रुपये है.

आज होगी 2600 कार और 7000 बाइक की डिलीवरी

जानकारों का कहना है कि अब तक की बुकिंग के हिसाब से पटना जिले में सात हजार बाइक और 2600 हजार से अधिक नयी कार बिक सकती है. इस बार कार बाजार में लगभग 30 फीसदी से अधिक का ग्रोथ देखा जा रहा है. एडवांस बुकिंग कार डिलीवरी को लेकर कुछ संशय बना हुआ है. फिर भी शोरूम के प्रबंधकों को दावा है कि 90 फीसदी कारों की डिलीवरी होगी.

Leave a Reply

error: Content is protected !!