बलिदानी विश्वास के बलिदान दिवस पर स्मारक पर दीप जला सांसद ने किया पुष्पांजलि
सेना के कारण ही देश सुरक्षित …. सांसद
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौवा टोला ग्राम में रविवार को गांव के बलिदानी विश्वास कुमार का 8 वां बलिदान दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया । उनके स्मारक स्थल पर सैकड़ों लोग उपस्थित हो उनके तस्वीर एवं स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
महराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उपस्थित थे ।
इस अवसर पर सांसद ने स्मारक परिसर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया तथा दीप जला शहीद विश्वास अमर रहे का नारा भी लगाया । सांसद ने शहीद के तस्वीर पर पुष्पांजलि किया । उन्होंने कहा कि बलिदानी विश्वास कुमार सहित अन्य बलिदानी जवानों का बलिदान रंग दिखाना शुरू हो गया है ।
उन्होंने कहा कि शहीद विश्वास का बलिदान का ही परिणाम है कि जम्मू कश्मीर में तिरंगा लहरा रहा है । देश की सुरक्षा तथा सेना को सशक्त बनाने के लिए सरकार काफी काम कर रही है । सांसद ने कहा कि आतंकियों को पालने वाला पाकिस्तान आज विश्व में कंगाल बना खड़ा है । पूरा विश्व भारत के साथ खड़ा है । उन्होंने कहा आज पूरा राष्ट्र सेना के कारण सुरक्षित हैं ।
नरेंद्र मोदी की सरकार भी सेना के एक एक जवानों के साथ मजबूती से खड़ी है । सांसद ने ग्रामीणों से उनकी समस्या पूछा एवं है समस्या का निदान जल्द करने का आश्वासन दिया । सांसद ने बलिदानी विश्वास के स्वजनों से कुशल क्षेम जाना ।
ज्ञात हो कि आठ वर्ष पूर्व बी एस एफ का जवान विश्वास कुमार ने देश के दुश्मनों के साथ भारत माता के रक्षा के लिए इसी दिन त्रिपुरा के अंबासा में अपनी बलिदान दी थी ।
इस अवसर पर जिला भाजपा मंत्री अवधेश कुमार पाण्डेय , विजय शंकर पांडेय , नंद किशोर सिंह , बिट्टू कुमार , गौरव कुमार , एस आई जय राम सिंह आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
सांस रोक देने वाले क्रिकेट मैच में विराट कोहली ने टीम को दिलाई जीत
दरौली में भाकपा माले ने किया प्रखण्ड कमेटी का बैठक
रघुनाथपुर के G N Valley स्कूल में हुआ दीपोत्सव प्रतियोगिता
रंगदारी को लेकर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन संदिग्धों को दबोचा
गुलाबी ठंड में आपको आनंदित कर देंगी ये सेक्स पोजीशन,कैसे?