डॉ रामेश्वर के द्वारा आयोजित किया गया दिवाली मिलन समारोह
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
दिवाली के पूर्व आयोजित दिवाली मिलन समारोह में डॉ रामेश्वर के द्वारा दिवाली मैं अपने कर्मचारियों दवा व्यवसायियों तथा मीडिया के लोगों को उपहार देकर अमन तथा भाईचारे का संदेश लिया। मीडिया के कुछ पत्रकारों द्वारा यह सवाल पूछा गया की अभी सिवान में सभी डॉक्टर दलाली दे रहे हैं तो डॉ रामेश्वर ने बताया की सिवान में तमाम डॉक्टरों और हॉस्पिटलों में दलाली देने की प्रथा चरम पर पहुंच चुकी है ।अब कुछ ग्रामीण चिकित्सक जो पहले मरीज की सेवा भाव से मरीज को किसी डॉक्टर के पास भेजते थे ,वह परिस्थिति अब बिल्कुल बदल गई है तथा डॉक्टर अगर शहर में किसी डॉक्टर के पास मरीज को भेज रहा है तो यह पूर्णता दलाली की भावना से प्रेरित होकर भेज रहा है और यह दलाली का पैसा गरीब मरीज से ही लिया जाता है।
डॉ रामेश्वर ने बताया कि मैं सिवान में कुछ लेकर नहीं आया था और जब मेरे पास कुछ नहीं था तब दलाली नहीं दिया तो अब देने का क्या औचित्य। मैं हमेशा मरीजों की सेवा तथा गरीब मरीजों की मदद करके यहां तक आगे बढ़ा हूं दलाली देने से नहीं। पत्रकारों के पूछे जाने पर कि सर आप भी तो हमाम में नंगे तो नहीं है? डॉक्टर रामेश्वर ने जवाब दिया।
उन्होंने अपने अस्पताल में पत्रकारों एवं दवा के व्यवसायियों के साथ मिलकर दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया था। डॉ रामेश्वर ने बताया कि मैं यहां तक लोगों को इज्जत देकर ग्रामीण चिकित्सकों को सम्मान देकर तथा मरीजों की सेवा करके आगे बढ़ा हूं दलाली देकर नहीं।
डॉ रामेश्वर ने यह स्वीकार भी किया आज दलाली की प्रथा चिकित्सा क्षेत्र में बहुत बढ़ गया है जो समाज के लिए एक चिंता का विषय है। उन्होंने तमाम सिवान वासियों को, चिकित्सकों को तथा समाजसेवियों को दिवाली और छठ की शुभकामनाएं दी। डॉ रामेश्वर ने यह भी बताया पूरा का पूरा मैदान गंदा नहीं है कुछ ग्रामीण चिकित्सकों तथा अस्पताल मालिकों के कारण सभी डॉक्टर बदनाम हो रहे हैं।
यह भी पढ़े
बिहार के जेल में हो रहा नशा और मोबाइल का धंधा,कैसे ?
जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित किया
मेधा पब्लिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
संकल्प से भटकाते हैं विकल्प,कैसे ?
बलिदानी विश्वास के बलिदान दिवस पर स्मारक पर दीप जला सांसद ने किया पुष्पांजलि