बाबू रामनाथ राय जी के पावन स्मृति को किया गया नमन
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान में जीरादेई प्रखंड के तितरा गांव में किशोर कुंज पर समाजसेवी, राष्ट्रवादी स्वर्गीय बाबू रामनाथ राय जी के 25वीं पुण्यतिथि पर उनकी पावन स्मृति को नमन कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्र सृजन अभियान परिवार की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था।
इस अवसर पर राष्ट्र सृजन अभियान के महासचिव श्री ललितेश्वर कुमार, शिक्षाविद् गणेश दत्त पाठक, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा, जिलाध्यक्ष अशोक कुमार राय, शानू राय, ई. अंकित मिश्रा, राजन तिवारी,कृष्ण कुमार सिंह, डॉ प्रेम शर्मा, मनोज कुमार,सखी चन्द साह आदि उपस्थित रहे।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्र सृजन अभियान के महासचिव श्री ललितेश्वर कुमार ने कहा कि पिता जी शिक्षा के प्रति बेहद संवेदनशील और किसानों के प्रबल हितैषी थे। उन्होंने कहा कि पिता जी शिक्षा को जीवन में खुशहाली लानेवाला सबसे प्रमुख उपकरण मानते थे।
शिक्षाविद् गणेश दत्त पाठक ने बाबू रामनाथ राय को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय बाबू रामनाथ राय जी तितिरा के गौरव पुरुष थे। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व आज भी समाज के प्रति संवेदना और जीवन के प्रति सजगता की सीख देता है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय रामनाथ राय बाबू ने देशरत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद के तितिरा आगमन पर कृषि विद्यालय के लिए जमीन दान दिया।
प्रधानाचार्य कृष्णकुमार सिंह ने कहा कि स्वर्गीय बाबू रामनाथ राय जी कर्मठता और सहजता के मिसाल थे। उनका अनुपम व्यक्तित्व हर किसी को अपना मुरीद बना लेता था। उन्होंने कहा कि सारण जिला भारतीय जन संघ के गठन में उनकी बड़ी भूमिका रही थी।
राष्ट्र सृजन अभियान के जिलाध्यक्ष श्री अशोक राय ने कहा कि स्वर्गीय बाबू रामनाथ राय देश में पंचायती राज लागू होने पर पहली बार मुखिया बने। फिर प्रथम पैक्स अध्यक्ष भी बने। क्षेत्र के विकास को गति देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
- यह भी पढ़े……
- आरोग्य के महत्व को सुप्रतिष्ठित करता है धनतेरस का त्योहार!
- बिहार के इन जिलों में दिवाली पर हो सकती है बारिश,कैसे ?
- बिहार के जेल में हो रहा नशा और मोबाइल का धंधा,कैसे ?
- क्या हमारी जीवन प्रत्याशा बढ़ रही है ?