सिधवलिया की खबरें :  गंडक नदी में लापता युवती की दूसरे दिन भी नहीं हुई बरामदगी

 

सिधवलिया की खबरें :  गंडक नदी में लापता युवती की दूसरे दिन भी नहीं हुई बरामदगी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

सिधवलिया थाने के सलेमपुर घाट पर गंडक नदी में नहाने गई युवती को रविवार को दूसरे दिन भी बरामद नहीं किया जा सका है। 18 वर्षीया युवती काजल कुमारी अपनी मां लक्ष्मीना देवी के साथ गंडक नदी में नहाने गई थी। इस दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण वह तेज धार में बह गई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन की ओर से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई।

एनडीआरएफ की टीम रविवार को दूसरे दिन भी डुमरिया घाट पुल तक सर्च अभियान चलाया। लेकिन किस युवती की बरामदगी नहीं हो सकी। दूसरे दिन भी काजल की बरामदगी नहीं होने से परिजनों की उम्मीद टूटती जा रही है। पिता गौतम साह सहित अन्य परिजन विलाप कर रहे हैं। बरौली के अंचल पदाधिकारी केके चौबे ने बताया कि प्रशासनिक स्तर पर युवती की बरामदगी के लिए अभी भी प्रयास जारी है।

नारायणी नदी के सलेमपुर घाट पर युवती के शव मिलने या उसे सकुशल गंडक नदी से बाहर मिलने की उम्मीद में परिजन एवं ग्रामीण घंटों बैठे रहे। लेकिन दोपहर बाद तक लोगों को निराशा ही मिली। सिधवलिया के थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि जब तक युवती को सकुशल बरामद नहीं कर लिया जाता। या शव बरामद नहीं होता तब तक यूडी कांड दर्ज नहीं की जा रही है।

 

 

शराब के नशे में युवक को किया गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

सिधवलिया पुलिस ने सकला नहर के समीप शराब के नशे में एक युवक को गिरफ्तार एन कर लिया है। गिरफ्तार युवक महम्मदपुर थाने के कबीरपुर गांव का धर्मेंद्र पासवान है।

 

मारपीट की घटनाओं में चार लोग घायल

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

महम्मदपुर एवं सिधवलिया थाना क्षेत्रों में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की अलग-अलग घटनाओं में चार लोग घायल हो गए। घायलों में जोगीरहां गांव के सोनू कुमार महम्मदपुर के लालावती देवी, बरहीमा मठिया गांव के सदीक अंसारी, गुड़िया खातून  शामिल हैं। घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

यह भी पढ़े

बाबू रामनाथ राय जी के पावन स्मृति को किया गया नमन

आरोग्य के महत्व को सुप्रतिष्ठित करता है धनतेरस का त्योहार!

बिहार के इन जिलों में दिवाली पर हो सकती है बारिश,कैसे ?

मशरक की खबरें :  गोढ़ना में काली मंदिर में चोरी, ग्रामीणों ने पुलिस को दी जानकारी

Leave a Reply

error: Content is protected !!