क्या भारत में भी होगा चक्रवात चक्रवात सितरंग का असर ?
चक्रवात के प्रभाव के कारण कई इलाकों में भीषण बारिश हुई.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
चक्रवात सितरंग का असर दिखने लगा है. इस भीषण चक्रवात के कारण बांग्लादेश में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई. बंगाल की खाड़ी में बने ऊष्णकटिबंधीय चक्रवात सितरंग के बांग्लादेश के तट की ओर बढ़ने से पहले सोमवार को हजारों लोगों को सुरक्षित आश्रयों में पहुंचाया गया. चक्रवात के प्रभाव के कारण कई इलाकों में भीषण बारिश हुई.
कई इलाकों में भीषण बारिश: चक्रवात सितरंग के प्रभाव के चलते बांग्लादेश के कई इलाकों में दिनभर भारी से अति भारी बारिश हुई. तेज बारिश के कारण दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी बांग्लादेश के तटीय क्षेत्रों के कई इलाकों में जलभराव हो गया. इस बीच, 65 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति के साथ हवाएं भी चलीं.
कमजोर पड़ा चक्रवात: हालांकि, चक्रवात मंगलवार को दोपहर तक कमजोर पड़ गया. राजधानी ढाका के मौसम कार्यालय ने सोमवार शाम को हवा की रफ्तार 85 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज की थी. मौसम कार्यालय ने कहा कि मंगलवार को खतरा कम हो गया है. कोमिला जिले के एक सरकारी अधिकारी रेहान महबूब ने कहा कि सोमवार देर रात घर पर पेड़ गिरने से एक दंपति और उनकी चार साल की बेटी की मौत हो गई.
कई लोगों की मौत: सोमोय टीवी की खबर के मुताबिक, देश भर में अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक, कुछ लोगों की मृत्यु पेड़ गिरने से हुई जबकि कुछ की मौत ढांचों के गिरने या डूबने से हुई. सरकार ने सोमवार को मछुआरों के समुद्र में जाने पर, नदियों में नौकाओं की आवाजाही पर रोक लगा दी, तीन हवाईअड्डों को बंद कर दिया और अधिकारियों को सतर्क रहने का आदेश दे दिया था.
भारत के इन राज्यों में अलर्ट: चक्रवात सितरंग के खतरे को देखते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा है कि भारत के असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा चक्रवात के कारण भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा है कि बुधवार को भी इन राज्यों में तेज बारिश हो सकती है.
मौसम विज्ञान कार्यालय ने बताया कि सितरंग तूफान की गति और बढ़ेगी और यह गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। इस चक्रवात की वजह से दक्षिणी 24 परगना, उत्तरी 24 परगना और मिदनापुर जैसे तटीय जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है और 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चल सकती हैं। हवा की गति 110 किलोमीटर तक पहुंच सकती है।
दो दिन मछुआरों को समुद्र के पास न जाने को कहा गया
अधिकारियों ने बताया कि इस तूफान की वजह से उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना में मंगलवार को भी मूसलाधार बारिश जारी रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने बताया कि कोलकाता और उससे सटे हावड़ा तथा हुगली जिलों में भी सोमवार को मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है। कोलकाता में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है जहां पर कालीपूजा के लिए पंडाल लगाए गए हैं। इस बीच, मछुआरों को 24 और 25 अक्टूबर को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
सितरंग चक्रवात से चार राज्यों में रेड अलर्ट
सितरंग चक्रवात के मद्देनजर सोमवार को असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा में ‘रेड’ अलर्ट जारी किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि 26 अक्तूबर तक हैलाकांडी, करीमगंज, कछार, दीमा हसाओ, पूर्व और पश्चिम कार्बी आंगलोंग, मोरीगांव, नगांव, कामरूप मेट्रो, कामरूप, गोलपारा, गोलाघाट, जोरहाट और शिवसागर जिलों के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
- यह भी पढ़े…..
- पांच दिनों से मजदूर था लापता,खेत से मिला शव
- अपने गांव पहुंचे जज, बोले बच्चों को शिक्षा देना सबसे ज्यादा जरूरी
- ऋषि सुनक के हाथ में ब्रिटेन की कमान
- सूर्यग्रहण के कारण छाया अंधेरा, ग्रहण के बाद मंदिरों में शुरू हुई पूजा-पाठ