मशरक की खबरें : बहरौली में बिजली के शार्ट सर्किट से लाखों की नगदी समेत अन्य सामान जलका राख
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली पाण्डेय टोला गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से लाखों रुपए नगदी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ आवश्यक सामान जलकर राख हो जाने का मामला मंगलवार को सामने आया। मामले में बहरौली पाण्डेय टोला गांव निवासी अरूण पाण्डेय ने बताया कि सभी लोग दीपावली पर्व में पूजा-अर्चना कर खाना खाकर सो गये रात्री में शार्ट सर्किट से आग लग गयी वही आग पर जब तक काबू पाया जाता तब तक आग ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया। आग से कम्प्यूटर,कूलर, कपड़ा,बिछावन,नगदी तीन लाख सत्ताइस हजार और आवश्यक सामान के साथ कागज़ात जलकर राख हो गए।
मकान पेंट करते समय पेंटर से मारपीट कर किया घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव में सोमवार को मकान का पेंट कर रहे पेंटर को लाठी-डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया। घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान दुमदुमा गांव निवासी फुलेना सिंह पिता स्व राजहरण सिंह के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। घायल के परिजनों ने बताया कि घायल हरे कृष्ण सिंह के मकान का पेंट कर रहे थे उसी दौरान पिंटू सिंह समेत आधा दर्जन लोगों ने लाठी डंडे से लैंस होकर मारपीट कर घायल दिया। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
मशरक थाना पुलिस ने चलाया बाइक चेकिंग अभियान, पांच हजार जुर्माना वसूला
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण पुलिस अधीक्षक के आदेश पर महापर्व छठ में अवांछनीय तत्वों पर कार्रवाई करने को लेकर मशरक थाना पुलिस ने थाना परिसर के सामने सड़क पर सघन बाइक चेकिंग अभियान चलाया। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सारण पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें यातायात नियमों का पालन नही करने पर पांच हजार रुपए फाइन वसूली गयी।थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सारण एसपी के निर्देश पर महा पर्व छठ पर अपराध नियंत्रण को लेकर सघन वाहन चेकिंग अभियान लगातार चलाया जाएगा। सभी लोग बाइक की कागजात साथ लेकर चलें और यातायात नियमों का पालन करें। जिससे सुरक्षित जिंदगी रहे।अभियान में प्रशिक्षु दारोगा अंजलि प्रकाश एवं जमादार प्रमोद कुमार ,जमादार सुमन कुमार सहित अन्य जवान शामिल रहें।
महाराजगंज से चुनाव लड़ना तय पार्टी कोई भी प्राथमिकता नहीं : विधान पार्षद सच्चिदानंद
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना तय हैं पार्टी कोई भी प्राथमिकता नहीं है। उक्त बातें सारण एमएलसी इ सच्चिदानंद राय ने मशरक में वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय के महाराणा प्रताप चौंक के पास आवास पर कहीं। मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय, बजरंग दल के नंदन बाबा, राजेश सिंह,प्रभुनारायण ओझा समेत अन्य मौजूद रहें। मौके पर उनके पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर उन्होंने बताया कि महाराजगंज की जनता के बेटे के समान रहकर काम किया है उन्होंने कभी भी राजनीतिक को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल नहीं किया है। न ही किसी राजनीतिक दल के बंदिश में बधे हुए हैं महाराजगंज की जनता ही तय करेंगी कि वे किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे। उनकेे द्वारा लगातार महाराजगंज का भ्रमण किया जा रहा है।
यह भी पढ़े
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केदारनाथ पांडेय के शव यात्रा में शामिल हुए
ऋषि सुनक का बिहार से भी रहा है नाता, कैसे ?
पांच दिनों से मजदूर था लापता,खेत से मिला शव
क्या भारत में भी होगा चक्रवात चक्रवात सितरंग का असर ?
अपने गांव पहुंचे जज, बोले बच्चों को शिक्षा देना सबसे ज्यादा जरूरी