ब्रिटिश पीएम को रणनीतिक सहयोग दे रहे सीवान के लाल

ब्रिटिश पीएम को रणनीतिक सहयोग दे रहे सीवान के लाल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

देशरत्न के गांव जीरादेई में हर्ष की लहर, प्रबुद्धजनों ने उपलब्धि पर दिया बधाई

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

ब्रिटिश प्रधानमंत्री के तौर पर भारतीय मूल के ऋषि सुनक कार्यभार संभाल चुके हैं। उनके ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने के क्रम में कई लोगों ने अथक परिश्रम किया। इसमें सीवान के एक लाल की भी रणनीति निर्धारण में भूमिका रही, जो उनके कोर टीम में शामिल रहे। ये हैं सीवान जिला के जीरादेई प्रखंड के जामापुर गांव के मूल निवासी प्रज्वल पांडेय।

रणनीति निर्धारण में सुनक को सहयोग

प्रज्वल को जब ब्रिटिश प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए अगस्त 2022 में ऋषि सुनक ने अपने चुनाव प्रचार अभियान का श्रीगणेश किया था तो उनकी पार्टी की तरफ से मुख्य अभियान टीम में शामिल करने के लिए आमंत्रित किया गया था। रणनीतिकार के तौर पर चुनावी प्रबंधन में प्रज्वल ने अथक परिश्रम किया था।

परंतु उस समय सुनक ब्रिटिश प्रधानमंत्री नहीं बन पाए। फिर पूर्व पीएम लीज ट्रेस के इस्तीफा देने के बाद सुनक के प्रधानमंत्री बनने पर प्रज्वल सहित पूरी टीम बेहद प्रसन्न हैं। प्रज्वल बताते है कि उस समय सुनक के प्रधानमंत्री नहीं बन पाने पर हमने कठिन परिश्रम किया था लेकिन हमें निराशा ही मिली थी। लेकिन अब हम सुनक के ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने पर बेहद खुश है।

परिवार सिंदरी मे जामापुर के मूल निवासी

प्रज्वल के दादाजी वागीश दत्त पाण्डेय सिंदरी के पीडीआईएल के रिटायर्ड कर्मी है। जबकि उनके पिता राजेश पांडे सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं और माता मनीषा पांडेय शिक्षिका, दोनो ब्रिटेन में ही रह रहे हैं। प्रज्वल का बाकी परिवार झारखंड के सिंदरी में ही रहता है, जबकि वे सीवान के जामापुर के मूल निवासी हैं।
प्रज्वल सुनक की टीम के कम्युनिकेशन एंड आउट रीच डिवीजन में कार्यरत रहे हैं। वे ऋषि सुनक के वरिष्ठ नीति सलाहकारों के साथ कार्यरत रहे और नियमित तौर पर चुनाव अभियान के दौरान एमपी, मिनिस्टर और ऋषि सुनक से संपर्क करते रहे।

16 साल की उम्र में कंजरवेटिव पार्टी को किया ज्वाइन

प्रज्वल के चाचा अमित पांडेय ने बताया कि प्रज्वल बचपन से ही मेधावी रहे हैं। अभी ब्रिटेन के प्रतिष्ठित किंग एडवर्ड ग्रैमर स्कूल चेम्सफोर्ड में अध्ययनरत हैं। उन्होंने बताया कि प्रज्वल 2021 में हार्वर्ड इंटरनेशनल इकोनॉमिक ऐसे कांटेस्ट में विजेता रहे थे। प्रज्वल 2019 में यूके यूथ पार्लियामेंट के लिए रिकॉर्ड वोट से जीत हासिल की थी। प्रज्वल ने 16 वर्ष की उम्र में ही 2019 में ही ब्रिटेन की कंजरवेटिव पार्टी को ज्वाइन किया था। प्रज्वल के बहनोई मैरवा के लेभरी गांव निवासी विनीत कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्रज्वल के व्यक्तित्व की सरलता प्रभावित करती है। प्रज्वल की बहन प्रांजल पांडेय जो कैंब्रिज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है, ने भी भाई की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।

लगा शुभकामनाओं का तांता

प्रज्वल की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोग बेहद खुश है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं। राष्ट्र सृजन अभियान के महासचिव ललितेश्वर कुमार, शिक्षाविद् सह पाठक आईएएस संस्थान के निदेशक गणेश दत्त पाठक, शिक्षाविद् पुष्पेंद्र पाठक, तितिर स्तूप विकास मिशन के संस्थापक श्री कृष्ण कुमार सिंह सहित क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने भी हर्ष जाहिर किया है।

आभार-गणेश दत्त पाठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!