चाकू लगने से युवक की मौत के बाद, बवाल
श्रीनारद मीडिया, सुबाष कुमार शर्मा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव के समीप गुरुवार की अहले सुबह चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई। वही कुछ के घायल होने की बात भी सामने आ रही थी। मृतक की पहचान गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के उदंतराय बंगरा निवासी अरुण कुमार उपाध्याय के पुत्र शशि कुमार उपाध्याय के रूप में की गयी है. मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित के घर पहुंच कर बवाल कर दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक शशि कुमार उपाध्याय बगल के गांव नरहरपुर में गया था जहां उसे अपने दोस्तों से मिलना था. अहले सुबह वह टहलते हुए निकला. इसी दौरान नवलपुर गांव के निवासी अपराधी किस्म के युवक रानू सिंह ने उसपर चाकू से हमला बोल दिया.चाकू के हमले से युवक बुरी तरह जख्मी हो गया.
घायल अवस्था में शशि कुमार उपाध्याय अपने गांव पहुंचा जहां उसने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी होते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित रानू सिंह के घर पर पहुंच गए। घटना की सूचना मिलते ही बड़हरिया एवं गोपालगंज जिले की थावे थाना क्षेत्र की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा घटना की जानकारी जुटाई.उधर, पुलिस ने सीवान फायर बिग्रेड की टीम को सूचना दी और किसी तरह आरोपित के घर के पास लगी आग को बुझवाया.घटना को लेकर नरहरपुर गांव एवं उदंत राय बंगरा गांव के बीच तनाव कायम है. घटना को लेकर दोनों गांव के बीच तनाव को देखते हुए पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है.
यह भी पढ़े
11 हजार वोल्ट के चपेट में आने एक व्यक्ति की मौत
रघुनाथपुर में महिलाओं ने भाईयाें के लंबी उम्र के लिए गोबर से बने गोधन को कूटा
रघुनाथपुर में कायस्थ समाज के लोगो ने भगवान चित्रगुप्त के साथ कलम – बही की किया पूजा
धमाका करने वाले आतंकी को अचानक भागलपुर से दिल्ली क्यों ले गयी पुलिस ?
ब्रिटिश पीएम को रणनीतिक सहयोग दे रहे सीवान के लाल
युवक की चाकू मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर में लगाई आग