भगवानपुर हाट की खबरें : शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दो दुकान जलकर हुई खाक
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र माघर बाजार पर बुधवार की रात्रि दो जेनरल स्टोर के दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में सभी समान जलकर खाक हो गई है।घटना के संबंध में दुकानदार सुरेश प्रसाद ग्राम माघर और सुनील कुमार महतो ग्राम साघर का बाजार में मोहित श्रृंगार स्टोर और पूजा श्रृंगार स्टोर का दुकान बंद कर घर बुधवार के शाम में घर चले गए थे।
इसी दौरान गुरुवार की रात में बिजली के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से लगी आग में दुकान में रखे लाखो रुपए के समान जलकर खाक हो गया है।आगलगी की सूचना देते हुए थाना में दोनों दुकानदार ने पुलिस और अंचलाधिकारी को आवेदन दिया है।दिए आवेदन में बताया है की शॉर्ट सर्किट आग लगने से दुकान में रखे सभी समान जल गया है।
जिससे परिवार के सामने संकट खड़ा हो गया है।इस संबंध सीओ रणधीर कुमार ने बताया की जांच कर आगे की करवाई की जाएगी। स्थानीय मुखिया मनमोहन मिश्र , ग्रामीण अंगद मिश्र ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह करीब तीन बजे तब चला जब ग्रामीण टहलने निकले थे । उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर महराजगंज , बसंतपुर अग्नि शामक के अधिकारी को सूचना दे । अग्नि शामक मशीन मांगा आग पर काबू पाया गया ।
कायस्थ परिवार द्वारा श्रद्धा पूर्वक चित्रगुप्त भगवान की की गई पूजा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के कायस्थ परिवारों द्वारा गुरुवार को सार्वजनिक रूप से एवं पारिवारिक स्तर
पर चित्रगुप्त भगवान की पूजा धूमधाम से श्रद्धा पूर्वक की गई । इस अवसर पर पुरोहितों
द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण से भगवान चित्रगुप्त की पूजा कराया गया । पुरोहित द्वारिका नाथ उपाध्याय
ने यजमान विनय कुमार श्रीवास्तव , विनोद कुमार श्रीवास्तव के घर चित्रगुप्त भगवान की कथा
का श्रवण कराया ।
इसी तरह से शशि भूषण श्रीवास्तव , त्रिलोकी श्रीवास्तव , बनकट के सुग्रीव
लाल श्रीवास्तव , जगदीशपुर में मनोज श्रीवास्तव , सोंधनी भगवान जी लाल , बिलासपुर , कौड़ियां , चौरमा , हुलेसरा आदि गांव में चित्रगुप्त भगवान की पूजा के गई ।
इस अवसर परकायस्थ परिवार द्वारा भगवान चित्रगुप्त को एक दिन के लिए कलम दवात समर्पित किया ।
प्रखंड के लाला मोड़ सिपार में सामूहिक रूप से इस पूजा का आयोजन किया जाता है ।
प्रखंड साधन सेवी राजीव कुमार श्रीवास्तव , सुग्रीव लाल श्रीवास्तव ने बताया कि चित्रगुप्त
भगवान कायस्थ परिवार के कुल देवता के रूप में माने जाते है ।
दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण हेतु पंजीकरण सह परीक्षण शिविर का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड कार्यालय परिसर में दो नवंबर को दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण हेतु पंजीकरण सह परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। यह जानकारी बीडीओ डॉ.कुंदन ने देते हुए बताया की उक्त तिथि को दिव्यांगजन शिविर में पहुंच कर अपना परीक्षण कराकर सहायता उपकरण के लिए पंजीकरण कराए।यह सहायता उपकरण निशुल्क दिया जाएगा।शिविर का सफल संचालन के लिए जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र बाला कुमारी , फील्ड रिस्पांस अधिकारी धनंजय कुमार को तैनात किया गया है ।
पंचायत सचिव के निधन पर शोक की लहर
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
भगवानपुर हाट प्रखंड में पंचायत सचिव के पद पर स्थापित पंचायत सचिव नंदकिशोर राम का बुधावर को असामयिक निधन हो गया।इसकी सूचना मिलते ही प्रखंड कर्मियों तथा अन्य लोगों में शोक की लहर दौड़ गई।पंचायत सचिव नंदकिशोर राम बीते दो वर्षो से किडनी के बीमारी से पीड़ित थे।जिनका इलाज पीजीआई लखनऊ में इलाज चल रहा था।इनका निधन महाराजगंज प्रखंड के पैतृक गांव पोखरा में हो गया।इनके निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में मुखिया चांदनी कुमारी,जितेंद्र कुमार पासवान,सतेंद्र राम,लक्ष्मण राम,अशोक कुमार शर्मा आदि शामिल थे ।
यह भी पढ़े
चाकू लगने से युवक की मौत के बाद, बवाल
रघुनाथपुर में महिलाओं ने भाईयाें के लंबी उम्र के लिए गोबर से बने गोधन को कूटा
रघुनाथपुर में कायस्थ समाज के लोगो ने भगवान चित्रगुप्त के साथ कलम – बही की किया पूजा
धमाका करने वाले आतंकी को अचानक भागलपुर से दिल्ली क्यों ले गयी पुलिस ?
ब्रिटिश पीएम को रणनीतिक सहयोग दे रहे सीवान के लाल
युवक की चाकू मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर में लगाई आग