मजदूरों से भरी बस की ट्रक से जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौत

मजदूरों से भरी बस की ट्रक से जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मिट्टी के धंसने से तीन बहनें दबीं, एक की मौत

महज 12 रुपये के लिए जान को आफत में डाल रहे लोग,कैसे?

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के हाजीपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों लोग जख्मी है. बस और ट्रक की जोरदार टक्कर में बस में सवार दो लोगों की मौत हुई है. घटना सदर थाना क्षेत्र के दिग्घी ओवरब्रिज की है. बस मजदूरों से भरी हुई थी जो छठ पूजा के लिए अपने घर जा रहे थे.

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर दिग्धी ओवरब्रीज की ये घटना है. जब सुबह के करीब तीन से चार बजे के बीच बस और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गये. बस में सवार यात्री पटना के बिहटा राइस मिल के मजदूर बताये जा रहे हैं जो बगहा के लिए निकले थे. छठ पूजा की छुट्टी में वो अपने घर लौट रहे थे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिग्धी फ्लाइओवर पर बस ने एक ट्रक में जाकर जोरदार टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि बस की तेज रफ्तार और अंधेरे के कारण ये घटना घटी है. वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. बस में सवार लोगों को आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया. दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं जख्मियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जबकि जिनकी हालत गंभीर थी उन्हें फौरन पीएमसीएच रेफर किया गया.

मिट्टी के धंसने से तीन बहनें दबीं, एक की मौत

चकिया थाना क्षेत्र के बलोचक में बुधवार को एक ही परिवार की तीन बहनें मिट्टी धंसने से दब गयीं. इस घटना में बलोचक वार्ड एक निवासी ददन नट की 13 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना में मृतक आरती की दो बहनें भी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. दोनों का इलाज चकिया बाइपास स्थित एक निजी नर्सिंग होम में किया जा रहा है. घटना के संबंध में वार्ड सदस्य मो. परवेज ने बताया कि बुधवार की दोपहर को तीनों बहनें पूजा के लिए मिट्टी लाने गयी थीं. मिट्टी काटने के दौरान मिट्टी का एक बड़ा टुकड़ा तीनों पर गिर गया. इसमें दब कर बड़ी बहन आरती की मौत हो गयी. घटना के बाद से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

बेटी चल गेल अब का करम सहायता ले के…

चकिया के बलोचक में मिट्टी धंसने के दर्दनाक हादसे की शिकार बच्चियों के पिता ललन नट घटना के बाद पूरी तरह टूट गये. घटना के बाद उन्होंने किसी भी प्रकार की सरकारी सहायता या मुआवजा लेने से साफ इंकार कर दिया. ददन नट अश्रुपूरित नेत्रों से केवल एक ही बात बोलते रहे कि जब बेटिए चल गेल त हम का करम सहायता ले के. वार्ड सदस्य मो. परवेज के लाख समझाने पर भी वो किसी प्रकार की कार्रवाई करने को राजी नहीं हुए.

बाद में मृतक आरती का अंतिम संस्कार बिना पोस्टमार्टम के ही किया गया. घटना के बाद से सभी जगह केवल इस दर्दनाक हादसे की चर्चा हो रही है. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि घटना की सूचना किसी अन्य स्रोत से मिली है. घटना को लेकर किसी प्रकार की सूचना या आवेदन परिजनों की ओर से नहीं मिला है.

महज 12 रुपये के लिए जान को आफत में डाल रहे लोग,कैसे ?

नदी थाना क्षेत्र के बांसी चौतरवा मुख्य सड़क पर नैनहा ढ़ाला के पास एक कार एवं बाइक में आमने सामने भीषण टक्कर हो गयी. जिसमें दोनों गाड़िया जलकर खाक हो गयी. बताया जा रहा है कि एक बाइक सवार यूपी से पेट्रोल और डीजल गैलन में लेकर आ रहा था. तभी बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर पड़ा और पेट्रोल का जार खुल गया. इसी दौरान बगल से गुजर रही कार समेत बाइक में आग लग गयी. इस घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

12 रुपये के लिए जान आफत में डाल रहे हैं लोग

इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दिया है. जानकारी के अनुसार चौतरवा थाना क्षेत्र के भरवलिया गांव निवासी एक युवक यूपी से अपने बाइक पर सैकड़ों लीटर पेट्रोल व डीजल लेकर अपने गांव जा रहा था. तभी बेतिया से आ रही एक कार में जोरदार आमने सामने भिड़ंत हो गयी. बाइक पर लदा पेट्रोल व डीजल के चलते दोनों गाड़ियों में भयंकर आग लग गई व देखते ही देखते जलकर दोनों गाड़ियां खाक हो गई. वही बाइक सवार को गंभीर चोट लगी है.

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची नदी थाना की पुलिस ने घायल को पतिलार हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया.बता दें कि यूपी में बिहार के बगहा से 12 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल सस्ता है. इस वजह से लोग वहां से भारी मात्रा में अवैध तरीके से प्रेट्रोल-डीजल लाकर बिहार में बिक्री किया करते हैं.

कार सवार लोगों की भी मुश्किल से बची जान

वहीं, कार सवार ने भी शीशा तोड़कर किसी तरह अपनी जान बचाई. कार सवारों को भी हल्की चोटें आई हैं. इस हादसे में कार में रखा दो लैपटॉप एवं अन्य सामान भी जाकर खाक हो गया. वहीं नदी थाना के एएसआई नंदलाल ने बताया कि दोनों गाड़ी बुरी तरह से जल चुकी हैं एवं घायलों का इलाज कराया जा रहा है. घटना के बाद से यूपी से पेट्रोल-डीजल लाने वाले तस्करों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!