कुख्यात वारंटी को दबोचने अकेले टूट पड़ा चौकीदार, अपराधियों ने मार दी गोली
जदयू कार्यकर्ता की हत्या, घर से बुलाकर चाकू से किया हमला
दोस्त को फोन कर उधार लेने के लिए बुलाया, फिर सिर में मार दी तीन गोलियां
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के मधेपुरा में अपराधियों ने बेखौफ होने का परिचय दिया है. अपराधियों ने अब कानून को ही खुली चुनौती दे दी है. खाकी वर्दी को ही अब लहुलूहान किया गया. जिले में एक चौकीदार की गोली मारकर हत्या अपराधियों ने कर दी. चौकीदार की नजर काली प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान एक अपराधी पर पड़ी जिसकी तलाश पुलिस को थी. उस अपराधी को दबोचने के प्रयास में चौकीदार को अपनी जान गंवानी पड़ गयी.
ड्यूटी पर जाने के दौरान हुई झड़प
सदर थाना क्षेत्र के भेलवा चौक के पास शुक्रवार को अज्ञात अपराधियों ने एक चौकीदार की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक चौकीदार का नाम गुरुदेव पासवान था. एक अन्य चौकीदार के साथ वो घटना वाले दिन भी ड्यूटी पर जा रहे थे. भेलवा चौक स्थित काली स्थान की प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस निकाला गया था. इस दौरान काली स्थान से करीब 50 मीटर आगे चौकीदार की झड़प अपराधी से हो गयी.
फरार अपराधी को पकड़ने की कोशिश, मारी गोली
चौकीदार की नजर एक फरार अपराधी पर गयी तो उसने पकड़ने की कोशिश की. इसी दौरान अपराधी ने चौकीदार गुरुदेव पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जानकारी मिलते ही सदर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सदल बल व कमांडो दस्ता घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की.
चौकीदार अकेले ही वारंटी से उलझा
एसपी राजेश कुमार ने इस बात की पुष्टि की है कि घटना एक वारंटी अमित राम को पकड़ने की कोशिश में हुई. वारंटी अमित के साथ तब एक और युवक मौजूद था. चौकीदार अकेले ही वारंटी से उलझ गया. और दूसरे युवक ने चौकीदार की गोली मारकर हत्या कर दी.
चौकीदार को दी गयी श्रद्धांजलि
पुलिस केंद्र सिंहेश्वर में अपराधियों के गोली के शिकार हुए चौकीदार गुरुदेव पासवान को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, एसडीपीओ अजय नारायण यादव, एसडीओ नीरज कुमार आदि ने श्रद्धांजलि दी. मौके पर इंस्पेक्टर प्रेम कुमार यादव, मेजर जेके सिंह, थानाध्यक्ष सिंहेश्वर अरुण कुमार, अखिलेश कुमार आदि मौजूद थे.
जदयू कार्यकर्ता की हत्या, घर से बुलाकर चाकू से किया हमला
बिहार के नालंदा में अपराधियों ने बेखौफ होने का परिचय दिया है. जहां जदयू के एक कार्यकर्ता की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. अपराधियों ने जदयू नेता को घर से बुलाया और कुछ ही दूरी पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इसके बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. मृतक की पहचान जेडीयू नेता सोनेलाल के रूप में हुई है. वहीं मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है.
पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र में बचपन के एक दोस्त ने एक डीजे संचालक की गोली मार कर हत्या कर दी है. मृत 28 वर्षीय शत्रुघ्न कुमार आर ब्लॉक स्थित बंगलिया अखाड़ा का निवासी था. उसके सिर में तीन गोलियां मारी गयीं जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.
दरअसल, गुरुवार की देर रात उसके बचपन के दोस्त कनकटवा ने शत्रुघ्न को फोन किया और सचिवालय थाना क्षेत्र के पेसु स्थित एक मंदिर के पास बुलाया. उसने फोन पर कहा कि मुझे 200 रुपये की जरूरत है. इसके बाद शत्रुघ्न बोरिंग रोड में रहने वाले दोस्त गौतम को फोन कर स्कूटी लेकर बुलाया. गौतम की स्कूटी पर बैठ कर मंदिर पहुंच गया. वहां पहले से कनकटवा खड़ा था. शत्रुघ्न जब उसे 200 रुपये देकर जाने लगा, तो उसने कहा कि मुझे आर ब्लॉक स्थित रोड नंबर-1 के पास छोड़ दो. इसके बाद शत्रुघ्न ने गौतम को पंचमुखी मंदिर के पास इंतजार करने को कह कर कनकटवा को छोड़ने चला गया.
करीब आधे घंटे के बाद जब शत्रुघ्न नहीं लौटा, तो गौतम वहां से पैदल ही आर ब्लॉक रोड नंबर-1 के पास पहुंच गया. वहां देखा कि शत्रुघ्न के सिर में गोली लगी है और अपराधी उसकी स्कूटी भी लेकर फरार हो गया है. यह देख वह तुरंत इसकी सूचना शत्रुघ्न के परिवार वाले को दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सचिवालय थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दोस्त गौतम समेत दो लोगों को पुलिस हिरासत में
सचिवालय थानाध्यक्ष ने बताया कि देर रात डीजे संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार परिजनों के बयान पर एक नामजद समेत चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. फरार आरोपित कनकटवा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पूरे दिन छापेमारी की है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने दोस्त गौतम समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है.