सड़क व नाला का जाल बिछने से गांव हो रहा आधुनिक : अवध बिहारी चौधरी

सड़क व नाला का जाल बिछने से गांव हो रहा आधुनिक : अवध बिहारी चौधरी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्‍तव, सीवान (बिहार):

बिहार सरकार योजना एवं विकास विभाग मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत शुक्रवार को सीवान सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत राज मकरियार के स्थानीय गांव मकरियार अवस्थित दुसाध टोली में सुरेन्द्र मांझी के बथान से सुरेश मांझी के खेत तक आरसीसी नाला निर्माण व धरम मकरियार में रामनाथ चौधरी के घर से लेकर विक्रम चौधरी के बथान तक सड़क निर्माण का लोकार्पण व शिलान्यास श्री अवध बिहारी चौधरी माननीय अध्यक्ष बिहार विधान सभा के कर कमलो द्वारा सम्पन्न किया गया।

शिलान्यास के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने ठेकेदारों को निर्माण कार्य में प्राक्कलन के अनुसार वर्तमान वित्तीय वर्ष में समय-सीमा के अंदर काम में तेजी लाकर गुणवत्तापूर्ण व बेहतर कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शहरों की भांति अब गांवोंं में भी विकास के कार्यों में तेजी लाई जा रही है। महागठबंधन के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के सभी गांव आधुनिक हो रहे हैं। चहुंओर सड़कों व नालों का जाल बिछाया जा रहा है। अब वह पुरानी वाली मिट्टी की सड़के नहीं बल्कि शहरों जैसी इंटरलॉकिंग सड़क हर जगह देखने को मिलेगी। जिससे यहां के लोगों को अब बरसात के दिनों में कीचड़ व उबर खाबर सड़क से छुटकारा मिल जायेगा एवं आवागमन में आसानी होगी।

मौजूदा सरकार द्वारा क्षेत्र में चौमुखी विकास हो रही है तथा हर क्षेत्र में काम किया जा रहा है। चाहे ग्रामीण विकास हो या रोजगार, शिक्षा व स्वास्थ्य सुरक्षा, बिहार अपार संभावनाओं का गवाह बन रहा है। इन विकास कार्यों से समाज का प्रत्येक वर्ग लाभान्वित हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल है। हर गांव मुख्य सड़क से कनेक्ट हो इसके लिये वे हमेशा प्रयासरत व फिक्रमंद हैं।

क्षेत्र के समुचित विकास के लिये जनता कहे या फिर नहीं कहे यह उनकी जबावदेही में शामिल है। उक्त निर्माण कार्यों से ग्रमीणों में हर्ष का माहौल देखा गया। वहीं उनके द्वारा छठ घाट का भी शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच है कि बिहार के सभी छठ घाटों को मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से निर्माण हो, ताकि बिहार के छठ व्रतियों को पूजा अर्चना करने में किसी तरह की परेशानी न हो।

शिलान्यास के मौके पर पंचायत के मुखिया प्रभुनाथ सिंह, उप- मुखिया श्रीमती मंजू यादव पति राधेश्याम यादव, पूर्व प्रमुख कन्हैया प्रसाद यादव, राम इकबाल मांझी (नेताजी ), बाबू नंद माझी (नेताजी), विजयमल यादव (पूर्व प्रत्याशी जिला परिषद) सुरेंद्र प्रसाद यादव, राधा कृष्ण यादव (सरपंच), रामा शंकर यादव, राम इश्वर यादव, मदन खरवार, दीपक मांझी, महेंद्र यादव (वैद्य जी), अमित कुमार, शंभू कुमार, वीरेंद्र चौधरी (शिक्षक) जगलाल मांझी, रण विजय गुप्ता, मजिस्टर यादव(पैक्स अध्यक्ष), मंजूर अंसारी, अनिल यादव , सत्यदेव राम, मंटू कुमार, ओम प्रकाश यादव, अभिभावक नथुनी चौधरी महेंद्र प्रसाद यादव, शिक्षक संजय गुप्ता, राकेश गुप्ता, डाॅ अरविन्द कुमार, अमर यादव, नीरज यादव, कमलेश यादव, विमल यादव, हीरा मांझी, राजन कुमार, अनूप सिंह, अंगद मांझी, सुभाष राम सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर: खंडहर छठ घाट को मुस्लिम मुखिया ने ऐसा बनवा दिया की हर कोई कर रहा है तारीफ.बुजुर्ग दे रहे हैं आशीर्वाद

महापर्व छठ : राजपुर निवासी अनिल सिन्हा ने व्रतियों के बीच किया पूजन सामग्री का वितरण

श्मशान में भिड़ गए दो पक्ष,पुलिस के सामने हुआ दाह संस्कार,क्यों ?

सीवान के छह लोग अमेरिका में मना रहे आस्था का महापर्व

छठ पर्व लोक आस्था का प्रमुख सोपान है,कैसे ?

हे छठी मइया! बस ये ट्रेन चढ़ा दे, घर पहुंचा दे…

बिहार के जेलों में सैकड़ों कैदी कर रहे छठ पूजा

छपरा पुलिस ने 16 लाख के अवैध शराब के साथ दो को दबोचा

कुख्यात वारंटी को दबोचने अकेले टूट पड़ा चौकीदार, अपराधियों ने मार दी गोली

बस और स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर, एक की मौत…9 घायल

बस ने दरभंगा में ट्रक में मारी टक्कर, एक यात्री की मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!