रघुनाथपुर में मुस्लिम समुदाय के असगर अंसारी सहित सभी छठव्रतियों ने दिया डूबते सूर्य को अर्घ्य
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा होने से पहले दुनिया वाले केवल उगते सूर्य को प्रणाम किया करते थे लेकिन धरती के एक छोटे से हिस्से में बसा बिहार ने दुनिया को बतला दिया कि डूबने वाला सूर्य अगले दिन एक नई सुबह लेकर आता है.इसलिए महापर्व छठ में उगते सूर्य से पहले डूबते सूर्य को अर्घ्य/नमस्कार किया जाता है।इस पर्व को बड़े धूमधाम से अब देश-विदेश के कोने कोने में मनाया जा रहा है।इस पर्व की खासियत ये है कि इसे हिन्दू के साथ मुस्लिम धर्म के लोग भी करते हैं।
इसी कड़ी में महापर्व के तीसरे दिन रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर गांव निवासी असगर अंसारी जो भाकपा माले के सदस्य हैं.ने छठ व्रत किया है और डूबते सूर्य को अर्घ्य देने राजपुर घाट पर माथे पर दउरा ले जाते देखे गए.प्रखंड क्षेत्र के अन्य घाटों पर सैकड़ो व्रतियों ने अर्घ्य दिया।छोटे छोटे बच्चे नए कपड़े पहनकर पटाखा छोड़ मस्ती करते देखे गए।
- यह भी पढ़े…….
- सब्र और समर्पण का अनोखा पर्व “छठ पूजा”
- कभी समाप्त न होने वाली आस्था का महापर्व छठ।
- लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा धार्मिकता से कहीं बढ़कर भावना का पर्व है।
- ठेकुआ छठ पूजा का प्रसाद है, उपासना के साथ सेहत के लिए भी आवश्यक