Breaking

तेज रफ्तार कार ने युवक को कुचला,छठ का प्रसाद देकर लौट रहा था घर

तेज रफ्तार कार ने युवक को कुचला,छठ का प्रसाद देकर लौट रहा था घर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सुतली बम फोड़ने के दौरान गंभीर रूप से झुलसा बच्चा

छठ घाट के पास शेड में लगी आग:पटाखा फोड़ने के दौरान हुआ हादसा

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान में रिश्तेदारों के यहां से छठ का प्रसाद देकर लौट रहे एक युवक को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया। घटना के बाद कार चालक अपना कार लेकर फरार हो गया। वही इस हादसे में युवा की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिसके बाद उसे सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांसों पाली 56 टोला निवासी लालजी प्रसाद का 19 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक छठ व्रत संपन्न होने के बाद महाप्रसाद को लेकर अपने रिश्तेदारों के यहां वितरण करने गया हुआ। सोमवार की दोपहर करीब 3:30 बजे युवकों मुफस्सिल थाना क्षेत्र इलाके में सड़क पर गंभीर हालत में तड़पता हुआ पाया गया। काफी देर सड़क पर तड़पने के बाद एक राजगीर ने उसे उठाकर किसी निजी वाहन से सीवान सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

सदर अस्पताल पहुंचने के बाद युवक की हुई पहचान

बता दें कि हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान होने के बाद अस्पताल कर्मियों ने इसकी जानकारी उनके परिजनों को दी घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने पीड़ित का हाल खबर लिया इसके बाद चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

मेरी जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि युवक सड़क हादसे में घायल होने के बाद सड़क के किनारे काफी देर से पढ़ा रहा लेकिन किसी शख्स ने उसे उठाकर अस्पताल ले जाने की कोशिश नहीं की। बाद में एक राहगीर ने उसे उठाकर अस्पताल पहुंचाया।

सुतली बम फोड़ने के दौरान गंभीर रूप से झुलसा बच्चा

 

सीवान के जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के इलामदीपुर गांव में सोमवार की दोपहर करीब 3:00 बजे सुतली बम फोड़ने के दौरान एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसके बाद सीवान सदर अस्पताल में प्राथिमक इलाज करने के बाद चिकित्सकों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है। हादसे में गंभीर रूप से झुलस चुके किशोर की पहचान जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के इलामदीपुर गांव निवासी उमेश महतो के 10 वर्षीय पुत्र देव कुमार महतो के रूप में हुई है।

सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज

प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर

घटना के बारे में बताया जाता है की किशोर अपने दरवाजे के सामने अपने साथियों के साथ सुतली फोड़ रहा था। इसी दौरान किसी दूसरे लड़के ने उसके हाथ में पटाखा रखकर अचानक आग लगा दिया। वह अभी कुछ समझ पाता इतने में पटाखा उसके हाथ में ही फट गया। घटना के बाद वह गंभीर रूप से झुलस कर मौके पर ही तड़पने लगा, जबकि उसके साथी वहां से भाग खड़े हुए।

जिसके बाद उनके परिजन मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में उठाकर वहां से लेकर सीवान सदर अस्पताल पहुंचे जिसके बाद चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर बताते हुए वहां से पटना रेफर कर दिया। बताया जाता है कि उसकी स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। बच्चे का चेहरा, पेट, सीना, दोनों हाथ पूरी तरह जल चुके हैं। वहीं हादसे के बाद परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

छठ घाट के पास शेड में लगी आग:पटाखा फोड़ने के दौरान हुआ हादसा

सीवान में छठ घाट के समीप एक हवन कुंड के फुसनुमा शेड में आग लगने से छठ व्रतियों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। छठ घाट के समीप बच्चे पटाखें फोड़ रहे थे। इसी दौरान पटाखे से निकली चिंगारी की वजह से आग लग गई।

देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके बाद लोगों की मौके पर भगदड़ मच गया। हालांकि गनीमत यही रही कि स्थानीय प्रशासन व फायर ब्रिगेड की मदद से कुछ ही घंटों में आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो एक बड़ी हादसा हो सकती थी।

दरअसल पूरा मामला जिले के महाराजगंज शहर के नागा बाबा मठ का है। बताया जाता है कि नागा बाबा मठ के ठीक सामने स्थित कलेक्ट्रेट पोखरा घाट के समीप छठ व्रती अस्ताचल सूर्य को अर्घ दे रहे थे। इसी दौरान बच्चे नागा बाबा मठ में प्रवेश कर जलते हवन कुंड में सुतली बम फेंक दिया। बताया जाता है कि इस धमाके के बाद कुंड से निकली चिंगारी कुंड के ऊपरी हिस्से में फुसनुमा शेड में पकड़ लिया।

देखते ही देखते छठ घाट पर पूरी तरह भगदड़ मच गई। दूर से ही जलते आग की चिंगारी देखी जा सकती थी। हालांकि घटना होते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने थोड़ी ही देर में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।

तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है की हवन कुंड के फुसनुमा शेड़ में किस तरह से आग लगी हुई है। हालांकि बताया जाता है कि इस हादसे में किसी भी व्यक्ति या छठ व्रती की हताहत होने की खबर नहीं है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!