खेल मंत्री जितेन्द्र राय होंगे फुटबॉल फाइनल मैच के मुख्य अतिथि
श्रीनारद मीडिया, एकमा/मांझी, सारण (बिहार):
सारण जिले के एकमा ब्लॉक मैदान में फुटबॉल का फाइनल मैच का आयोजन किया जा रहा है जिसके मुख्य अतिथि खेल मंत्री जितेन्द्र राय व एकमा विधायक श्रीकांत यादव होंगे.आपको बता दे की इसके पहले तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट मैच का उद्घाटन मांझी प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार प्रसाद के द्वारा किया गया, जिसका पहला सेमीफाइनल आज था।
बरेजा-छपरा बनाम सिवान दो शून्य से सिवान को हराया और फाइनल में जगह बनाई, दूसरा सेमीफाइनल कल मडावरा छपरा बनाम पटना टीम से होगा।मांझी प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार प्रसाद ने बताया की फुटबॉल खेलने से बहुत तरह के फायदे होते है, जैसे खेलने के दौरान किक, टि्वस्ट, टर्न और स्प्रिंट जैसे मूवमेंट की वजह से पूरे शरीर का वर्कआउट होता है।
इसे खेलने से एरोबिक कैपेसिटी बढ़ती है। बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए ये खेल बेहद फायदेमंद है। रिसर्च के अनुसार महिलाएं फुटबॉल खेलते वक्त उत्साह महसूस करती हैं, जो उन्हें सकारात्मक बनाता है।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर:उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चारदिवसीय छठ महापर्व शांतिपूर्ण हुआ सम्पन्न
रात को बार-बार यूरिन उड़ा रहा आपकी नींद ? तो अभी से हाे जाएं Alert
मैरवा के श्रीनगर में छठ पूजन करने गए घर में घुसकर चोरों ने लाखों रुपए का सामान चुराया
छठ व्रतियों की भीड़ में घुसा सायरन बजाता हुआ भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष,क्यों ?
एनएसएस स्वयं सेवकों ने “अनपढ़ बहू” लोक नाटक का मंचन किया गया