“माई भइली कसाई” भोजपुरी नाटक का हुआ मंचन
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले प्रखंड के मोरिया पूरब टोला स्थित हनुमान मंदिर के परिसर में सोमवार की रात भोजपुरी नाटक माई भइली कसाई का मंचन किया गया .
पत्रकार राजकिशोर साह द्वारा लिखित इस नाटक के माध्यम से जयगणेश मेमोरियल नाट्य कला मोरिया के कलाकारों ने एक सौतेली मां द्वारा सौतेले पुत्र पर किये गये अत्याचार एवं अपने पुत्र पर हो रहे अत्याचार को निर्निमेष आंखों से देखते पिता की विवशता का ऐसा चित्रण किया कि उपस्थित दर्शकों की आंखे नम हो गयी .
वही आदित्य कुमार एवं सचिन कुमार ने अपनी हास्य कला से गमगीन दर्शकों को हंसाया . नाटक में भाग लेनेवालों कलाकारों में भोला कुमार, सुजीत कुमार , आदित्य कुमार, सचिन कुमार, सत्यम कुमार, अभिषेक कुमार, धर्मेन्द्र राम आदि शामिल थे .
इससे पहले नाटक के निर्देशक ध्रुव सिंह ,व्यवस्था पवन सिंह द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता अनिल मल्होत्रा एवं नाटक के लेखक राजकिशोर साह को अंगवस्त्र से सम्मानित किया .
यह भी पढ़े
सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का हुआ समापन
रघुनाथपुर:श्रद्धापूर्वक मनायी गई स्वर्गीय मोहन प्रसाद विद्यार्थी की पहली पुण्यतिथि
एक बेटी छठ के घाट पर अपनी छठबरती माँ के हमराह पर है जाने-अनजाने में।