रवि महोत्सव में किसानों को अधिकारियों ने वैज्ञानिक तरीके से खेती करने का सिखाया गुर
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के ई किसान भवन के सभागार में रवि महोत्सव सह कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।जिसका विधिवत उद्घाटन उप प्रमुख बिबेकानन्द राय, बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप कृषि पदाधिकारी नवल किशोर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।प्रशिक्षण में बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने किसानों को बताया कि खेतो की मिट्टी की उर्वरा बनाये रखने के लिए पहले मिट्टी की जांच कराए,इसके बाद अनुशंसित उर्वरक का ब्यवहार करने के साथ बैज्ञानिक विधि से खेती करने का सुझाव दिया।
महोत्सव में कृषि पदाधिकारी नवल किशोर सिंह ने समय के अनुसार वैज्ञानिक तरीके से रवि फसल की खेती करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।अधिकारियों ने कहा कि कृषि विभाग किसानों के लिए कृत संकल्पित है। सरकार किसानों को कृषि यंत्र से लेकर बीज तक उपलब्ध करवाती है।कहा किसान वैज्ञानिक तरीके से खेती करके कम लागत में अधिक मुनाफा कमा रहे हैं इसके लिए किसानों को निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है ।
कार्यशाला में कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को वैज्ञानिक तरीके से रवि खेती करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी।इस मौके पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पप्पू कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी नवल किशोर सिंह,प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप,कृषि समन्यवक हरिकिशोर सिंह,यशवंत कुमार,शरीफ अंसारी,प्रमोद रंजन,ए. टी.एम रामाधार यादव,वैभव कुमार,किसान सलाहकार प्रशांत कुमार,पंकज कुमार,समेत सैकड़ों किसान मौजूद थे
यह भी पढ़े
घायल बुलेट सवार युवक गोरखपुर रेफर
संस्थागत एवं सुरक्षित प्रसव को लेकर स्वास्थ्य विभाग सजग