Breaking

बाराबंकी की खबरें :   अपना घर आश्रम जिसे स्वयं संचालित करते हैं बाँके बिहारी ठाकुर जी

बाराबंकी की खबरें :   अपना घर आश्रम जिसे स्वयं संचालित करते हैं बाँके बिहारी ठाकुर जी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बिना किसी सरकारी सहयोग के विगत वर्षों से सेवार्थ कार्य कर रहा अपना घर आश्रम। सचिव जेपी सिंह

श्रीनारद मीडिया,  लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

नौबस्ता क्षेत्र के पहाड़पुर स्थित अपना घर आश्रम पिछले कई सालों से सड़क किनारे लावारिस जीवन यापन करने वालों एवं विक्षिप्त हालत में रहने वालों के लिए मददगार साबित हो रहा है अध्यक्ष उमा शुक्ला के मुताबिक अपना घर आश्रम को स्वयं ठाकुर जी महाराज संचालित करते हैं लावारिस एवं विक्षिप्त रहने वालों के लिए अपना घर आश्रम आम जनमानस एवं सदस्यों के सहयोग से अभी तक करीब 350 लोगों को आश्रय देने का कार्य कर चुका है जिसमें कई लोगों को आश्रम के द्वारा घरों तक पहुंचाया गया है सचिव जेपी सिंह के मुताबिक अपना घर आश्रम की शुरुआत श्रजन सोसाइटी के द्वारा की गई थी जो अभी तक जारी है ।

आश्रम असहाय पीड़ित मानव सेवा का पावन तीर्थ बन चुका है अपना घर आश्रम समाज के उदार करुणावान व्यक्तियों के सहयोग से संचालित है। आश्रम में दिए गए सभी दान 80 जी के अंतर्गत आयकर मुक्त हैं आश्रम परिवार आश्रम में आने वाले लावारिस एवं विक्षिप्त लोगों को प्रभु जी का नाम देकर ईश्वर स्वरूप में सेवाकार्य करता है उमा शुक्ला ने बताया कि आश्रम परिवार सभी रहने वाले लोगों को शुद्ध भोजन तथा रहने के लिए पर्याप्त साधन मुहैया कराता है ।

किसी भी आम जनमानस को ऐसे लोगों की जानकारी तथा सहयोग देने के लिए 7309038451 पर संपर्क किया जा सकता है लावारिस एवं विक्षिप्त लोगों को आश्रम आवश्यक कार्रवाई के बाद में आश्रम में स्थान देकर प्रभु के रूप में सेवा कार्य प्रारंभ कर देता है। सचिव जेपी सिंह ने आश्रम संचालन में किसी भी तरह की सरकारी मदद लेने से इनकार करते हुए बताया कि आश्रम परिवार को जब किसी वस्तु की आवश्यकता होती है तो बांके बिहारी के दरबार में चिट्ठी लिखकर रख देने के बाद सभी वस्तुओं को स्वयं बांके बिहारी ठाकुर जी पूरी कर देते हैं आश्रम परिवार के सदस्य राम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि अपना घर आश्रम कानपुर नगर में एक मिसाल के तौर पर बनकर कार्य कर रहा है

 

 

भारत, पाक और बांग्लादेश का महासंघ वक्त की आवाज़: मोहसिना क़िदवाई

पूर्व केन्द्रीय मंत्री मोहसिना किदवाई को मिला ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’

श्रीनारद मीडिया,  लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

बाराबंकी। भारत, पाक और बांग्लादेश का महासंघ वक्त की आवाज़ है। अगर हिंदुस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश का महासंघ बन जाए, तो उससे मज़बूत देश कोई हो नहीं सकता है। राजनाथ शर्मा ने बहुत अच्छी तहरीक शुरू की है। उनका यह प्रयास पिछले पांच दशकों से जारी है कि हम सब एक रहें। इस तहरीक को जारी रखने का फ़र्ज हम सभी का है। इस तहरीक में बहुत दम है। यह तहरीक यदि आगे बढ़ेगी तो इसके समर्थन में लोग आएंगे। और उस समर्थन से राजनाथ शर्मा का हौसला और हिम्मत बढ़ेगी। हम सबको भी उसका लाभ मिलेगा।

यह बात गांधी भवन में प्रख्यात कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमती मोहसिना किदवाई ने गांधी जयन्ती समारोह टस्ट द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह के दौरान की। इस मौके पर उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। गांधी भवन प्रथम आगमन पर गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट द्वारा उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं ट्रस्ट के संस्थापक राजनाथ शर्मा ने श्रीमती मोहसिना किदवाई को मोमेन्टों और शॉल भेंट किया।

श्रीमती क़िदवाई ने अपने बयान में कहा कि आज हिंदुस्तान का अपना एक मुक़ाम है। जैसे पहले हिंदुस्तान की आवाज बहुत भारी हुआ करती थी। लेकिन ये बड़ी बदकिस्मती की बात है कि आज हिंदुस्तान की आवाज और सब मुल्कों ने दबा दी। यदि भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश का महासंघ बनता है तो पूरे विश्व में भारत एक शक्तिशाली मुल्क बनकर उभरेगा।

भारत, पाकिस्तान बांग्लादेश का महासंघ बनाओ के संयोजक राजनाथ श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश का एक बड़ा राजनैतिक दल है। जिसकी मोहसिना किदवाई एक वरिष्ठ राजनेत्री है। यदि कांग्रेस पार्टी भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश का महासंघ बनाने का पुरजोर समर्थन करती है तो अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर यह बहस शुरू हो सकती है। जिसका सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव समय समय पर सदन में भारत, पाक, बांग्लादेश के महासघ का मुद्दा उठाते रहे है। कांग्रेस पार्टी धर्मनिरपेक्ष विचारधारा की पार्टी है, वह भी महांसघ के मुद्दे को बल दे सकती है।

श्री शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार यूरोपीय देशों का एक महासंघ बना है, उसी तर्ज पर भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश का महासंघ बनना चाहिए। जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, संचार, यातायात, आयात और निर्यात बिना किसी रोक के संचालित किया जा सके। तीनों देशों की संयुक्त सेना हो जिससे सेना खर्च को सीमित किया जा सके। इसके अलावा इन देशों में आने जाने का संसाधन सरल किया जाए। उन्होनें कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को करना चाहिए।

सभा का संचालन पाटेश्वरी प्रसाद ने किया। इस मौके पर कांग्रेस नेता फवाद किदवाई, सलाउद्दीन किदवई, बृजेश दीक्षित, हुमायूं नईम खान, शिवशंकर शुक्ला, विनय कुमार सिंह, मृत्युंजय शर्मा, विजय पाल गौतम, धनंजय शर्मा, मनीष सिंह, राजेश यादव, रंजय शर्मा, जमाल नईम खान, रत्नेश कुमार, साकेत मौर्या, अनिल यादव, संतोष शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

 

न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में मरौचा की टीम रही अव्वल

श्रीनारद मीडिया,  लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कंपोजिट विद्यालय बरौलिया में संपन्न हुआ जिसमें न्याय पंचायत के 11 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ।

आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में कंपोजिंट विद्यालय मरौचा की टीम अव्वल रही 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सत्यम प्रथम स्थान तथा कुलदीप बरौलिया दूसरे स्थान पर रहे बालिका वर्ग में काजल विजेता तथा उपविजेता आराधना मरौचा कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका जूनियर वर्ग में मरौचा की टीम विजेता तथा उपविजेता बरौलिया की टीम रही बालक वर्ग जूनियर बरौलिया कबड्डी प्राइमरी बरौलिया विजेता तथा उपविजेता मरौचा की टीम रही 100 मीटर बालक वर्ग दौड़ में सौरभ अवस्थी मरौचा प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा सत्यम दूसरे स्थान पर रहे बालिका वर्ग में आराधना प्रथम स्थान पर तथा लक्ष्मी उपविजेता रही ‌।
कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने फीता काट कर किया है।

इस अवसर पर तुषार रस्तोगी आलोक वर्मा सौरभ पांडे के अतिरिक्त अभिषेक सिंह तथा न्याय पंचायत स्तर के अधिकांश शिक्षक मौजूद रहे।

 

झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत

श्रीनारद मीडिया,  लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

दीपावली के दिन अलाव ताप रही झुलसी महिला की एक सप्ताह बाद इलाज के दौरान सिविल अस्पताल लखनऊ में मौत हो गई।

कोतवाली बदोसराय के खजुरिहा गांव निवासी मिश्रीलाल की 60 वर्षीय पत्नी गिल्ला दीपावली के दिन अलाव तापते समय करीब 30 फ़ीसदी तक झुलस गई थी जिसे परिजन उपचार के लिए सीएचसी सिरौलीगौसपुर ले गए थे जहां से गंभीर स्थिति में डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया था वहां से भी कोई लाभ न मिलने पर परिजन सिविल अस्पताल लखनऊ ले गए जहां पर बुधवार की दोपहर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 

निर्वाचक नामावली संसोधन समबन्धी आपत्ति के लिए अंतिम तारीख सात नवम्बर

श्रीनारद मीडिया,  लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

नगर पालिका परिषद नवाबगंज / नगर पंचायत बंकी, जैदपुर, रामनगर, फतेहपुर, रामसनेहीघाट, ‘देवा, सतरिख, हैदरगढ़, सुबेहा सिद्धौर टिकैतनगर, दरियाबाद व बेलहरा के निवासियों की वार्डवार निर्वाचक नामावली आज प्रकाशित कर दी गई है।

उक्त जानकारी देते हुए अपर जिला अधिकारी / निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बताया कि निर्वाचक नामावली मेरे कार्यालय के अतिरिक्त नीचे वर्णित कार्यालयों / स्थानों में आम लोगों के लिए निःशुल्क निरीक्षण हेतु उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति जो निर्वाचक नामावली में अपना नाम जुड़वाना चाहे या किसी प्रविष्टि को संशोधित कराना चाहे या किसी व्यक्ति के नाम के सम्बन्ध में आपत्ति करना चाहे, वह इस सम्बन्ध में अपना दावा या आपत्ति निर्धारित प्रपत्र पर कार्यालय समय के दौरान एक नवम्बर से 07.11.2022 तक अपराहन 3.00 बजे के पहले नीचे वर्णित स्थानों पर तैनात कार्मिक को, या सीधे मुझे प्रस्तुत कर सकता है। विहित समय के पश्चात् प्रस्तुत की गई आपत्ति या दावे पर विचार नहीं किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि नगर की निर्वाचक नामावली निरीक्षण के लिये कार्यालय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, बाराबंकी। कार्यालय सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण संबंधित तहसील।कार्यालय नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत । जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) बाराबंकी। सम्बन्धित मतदान केन्द्र है।

 

आवास के लिए दर दर भटक रहा गरीब परिवार, नही मिला आवास

:इस गरीब परिवार जैसा ग्राम पंचायत में नही मिलेगा कोई और

श्रीनारद मीडिया,  लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी: एक तरफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीबो के लिए आवासीय योजना चलाई, जिससे गरीबो को छत मुवाईया हो सके। लेकिन धरातल पर देखा जाए तो कुछ और ही बात निकल कर आती है।
आपको बताते चले कि ताजा मामला त्रिवेदीगंज क्षेत्र के दहिला ग्राम पंचायत का है। जहां शिला देवी पत्नी कौशल किशोर जिनके 3 बच्चे है। जो पूरी तरह भूमि हींन है। जो गाव में तिरपाल तान कर रह रहे है। आज लगभग कई सालों से जिले के आलाधिकारी सहित ब्लॉक के चक्कर काट रहे है। लेकिन आज भी उनको आवास नही मिला। जानकारी में आया कि पहले उक्त महिला का नाम आवास पात्रता सूची में था। लेकिन किसी कारण बस आवास सूची से नाम काट दिया गया। और तभी से उक्त गरीब परिवार आज तक आवास के लिए चक्कर काट रहा है।
जबकि वही ग्राम प्रधान प्रदीप यादव ने बताया कि हमारे गांव में शिला देवी से गरीब कोई ब्यक्ति नही है। और इस बार आवास की फीडिंग हो तो उनके नाम फीड करवा दिया जाएगा। पहले इनका नाम था बीच मे पता नही कैसे कट गया।

 

एसडीएम ने धान केंद्र का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

श्रीनारद मीडिया,  लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

त्रिवेदीगंज, बाराबंकी: उपजिलाधिकारी सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा ने भिलवल सहकारी समिति का आज औचक निरीक्षण किया। केंद्र के गेट पर गाड़ी पहुचते ही सचिव है होस उड़ गए। उपजिलाधिकारी ने निरीक्षण पंजिका व काटा का जाच की। केंद्र की साफ सफाई को लेकर नाराजगी जताते हुए, केंद्र के सचिव को सही तौल व परिशर की साफ सफाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। और ये बतये की केंद्र पर किसी भी प्रकार की कोई कमी नही होनी चाहिए। लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।

यह भी पढ़े

महिला को मारपीट कर किया घायल

घायल बुलेट सवार युवक गोरखपुर रेफर

संस्थागत एवं सुरक्षित प्रसव को लेकर स्वास्थ्य विभाग सजग

Leave a Reply

error: Content is protected !!