अल्पसंख्यक शिक्षा के विकास में केदारनाथ पांडेय का महान योगदान है : गनी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
जेड. ए. इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय खुलने पर दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय केदारनाथ पांडेय जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
महाविद्यालय के शासी निकाय के सचिव जफ़र अहमद गनी ने कहा कि अल्पसंख्यकों के बेहतर शिक्षा के लिए केदारनाथ पांडेय जी हमेशा प्रयासरत रहे । उन्होंने सदन में और सदन के बाहर आवाज उठाकर अल्पसंख्यक संस्थाओं में कार्यरत लोगों के हित में कई कानून बनवाये । इतिहास उन्हें हरदम याद रखेगा । जेड.ए. इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय को उन्होंने सही राह दिखाई । पिछले 29
मई में महाविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2022 पर हुए सेमिनार को याद किया । इस सेमिनार की अध्यक्षता केदारनाथ पांडेय जी ने की थी । इस अवसर पर दिया गया उनका भाषण ऐतिहासिक था ।
सभा में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जावेद इकबाल , प्रो. तारिक महमूद , प्रो. नाहिदा खातून , प्रो. अशोक प्रियंवद , प्रो. जीतेंद्र वर्मा ,
प्रो. शम्मी अख्तर , प्रो. आफताब असलम श्रीमती प्रो. संगीता कुमारी , प्रो. आशा कुमारी , प्रो. अवधेश्वर पांडेय , प्रो. बी. बी. पांडेय , प्रो. प्रियांशु श्रीवास्तव , इम्तियाज अहमद , आदि ने हिस्सा लिया ।
साथ में हाल में दिवगंत हुए महाविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षकेत्तर कर्मचारी महम्मद अयूब अंसारी को भी श्रद्धांजलि दी गई ।
यह भी पढ़े
यूट्यूब वीडियो गैलरी में कैसे करें डाउनलोड, जानें प्रोसेस | How to Download Youtube Videos
जातियता सांप्रदायिकता व क्षेत्रियता की आड़ में वोट बैंक की राजनीति से देश को खतरा: डॉ० अशोक वर्मा
छठ महापर्व के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
छठ महापर्व के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया
दिब्यांगजनों सहायक उपकरण हेतु पंजीकरण सह जांच शिविर का हुआ आयोजन