पंचदेवरी प्रखंड के जमुना बाजार महावीरी अखाड़े में युवाओं ने किया शौर्य का प्रदर्शन

पंचदेवरी प्रखंड के जमुनहा बाजार महावीरी अखाड़े में युवाओं ने किया शौर्य का प्रदर्शन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

महावीरी अखाड़े में हनुमान की झांकी देखने के लिए उमड़ी भीड़

श्री नारद मीडिया अरविंद रजक पंचदेवरी गोपालगंज

पंचदेवरी गोपालगंजड के जमुनहां बाजार का प्रसिद्ध महावीरी अखाड़ा का मेला बुधवार की देर रात शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। जमुनहां बाजार में प्राचीनकाल से अक्षय नवमी के अवसर पर लगता आ रहा दो दिवसीय महावीरी मेला में श्रीहनुमान जी की प्रतिमा को पहुंचाने के लिये जमुनहा बाजार से दो, महंथवा से दो, भृंगीचक, गांव जमुनहां, महेशपुर, सिधरियां सहित अन्य कई गांव के अखाड़ादारों भव्य जुलूस निकाला। हनुमान जी की झांकी देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। रास्ते मे महिलायें हनुमान जी की प्रतिमा पर अपने अपने घरों के छतों से फूल की वर्षा कर रही थी। महावीरी मेला के जुलूस में बज रहे संगीत और नृत्य कर रही कलाकारों की लय और धुन पर युवाओं ने डांस किया। जुलूस में युवकों द्वारा पारंपरिक खेलों का प्रदर्शन किया गया। वहीं हाथी, घोड़ा, ऊंट आदि जुलूस का शोभा बढ़ा रहे थे। जुलूस की यात्रा और मेला को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिये कटेया थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय, पंचदेवरी बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव, सीओ आदित्य शंकर, एसआई संजय सिंह, बृज बल्लभ प्रसाद निराला, पंचदेवरी पिकेट प्रभारी रियाज हुसैन लागातार गस्त करते रहे और अखाड़ादारों के साथ सामंजस्यपूर्ण माहौल बनाकर मेला को संपन्न करवाया। इस मौके पर मुखिया अशोक गुप्ता, सुनील गुप्ता, जयराम गुप्ता, गुरजीत सिंह, मयंक कुमार, आलोक कुमार, दुर्गेश्वर मिश्रा, पवन मिश्रा सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!