सिधवलिया की शेर का सरकारी नलकूप शोभा की वस्तु बनकर रह गई
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के शेर पंचायत के शेर गांव के वार्ड नंबर 10 में दीनानाथ राय के घर के पास स्थित सरकारी नलकूप शोभा की वस्तु बनकर रह गई है l इसके वर्षो से बंद होने के कारण बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे आक्रोशित लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया l उनका कहना था कि इस समस्या को लेकर पी एच ई डी विभाग को कई आवेदन दिए गए तथा मौखिक सूचना भी दी गई, परंतु किसी का भी ध्यान इस ओर नहीं गया l यदि अभिलंब इसे चालू नहीं किया गया तो हम प्रखंड कार्यालय को घेर कर उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे l
बताते चलें कि प्रखंड के शेर पंचायत के शेर गांव के वार्ड नंबर 10 में दीनानाथ राय के घर के पास स्थित सरकारी नलकूप लगभग 10 वर्षों से बंद पड़ा है l
इस बंद पड़े नलकूप में बिजली आपूर्ति होती थी एवं अन्य उपक्रम भी उपलब्ध है l इसके भवन भी ध्वस्त हो गए है लिए नलकूप से निकलने वाले नाले भी ध्वस्त हो गए हैं l 4 वर्ष पूर्व तक नलकूप चालक भी कार्यरत थे l परंतु 4 वर्षों से इसकी देखरेख करने वाला भी कोई नहीं रहा है l ज्ञात हो कि इस नलकूप के चालू स्थिति में पर्व त्योहारों में महिलाएं स्नान करती थी, बच्चों से लेकर युवाओं में भी इसमें नहाने के लिए होड़ लगती थी l
साथ ही, बच्चे इसमें जल-क्रीड़ा भी करते थे l परंतु 10 वर्षों से यह सभी दुभर हो गए हैं l इस नलकूप के चालू स्थिति में भोजहाता, ब्रह्मपुरवा, मटोली, शेर आदि गांवों के हजारों एकड़ फसल की सिंचाई होती थी l जिसमें खैनी, मक्का, धान, गेहूं दलहन तेलहन आदि फसलों की काफी उपज होती थी l
परंतु इस नलकूप के बंद होने से निजी बोरिंग से सिंचाई काफी महंगी पड़ने से किसानों की समस्या बढ़ गई है एवं किसान काफी परेशान दिख रहे हैं l किसानों में पंकज राय, उप मुखिया प्यारेलाल कुमार, देवेंद्र सिंह, सत्यदेव राय, मनजीत सिंह, अतुल सिंह , अश्वेश्वर राय , रामेश्वर राय, वीडियो राय, कमलेश राय, रितेश राय आदि का कहना है कि इस अहम समस्या को लेकर पीएचईडी विभाग को कई आवेदन दिए गए तथा मौखिक सूचना भी दी गई l
परंतु किसी का भी ध्यान नहीं गया और नहीं जनप्रतिनिधियों का भी ध्यान इस ओर नहीं गया l यदि अविलंब इस नलकूप को चालू नहीं किया गया तो हम सैकड़ों किसान प्रखंड कार्यालय घेर कर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे l
यह भी पढ़े
हिंदी माध्यम में दी गई शिक्षा से कैसे रोजगार उत्पन्न हो सकता है ?
सीवान जिले के 40 गांवों में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए होगा नाइट ब्लड सर्वे