विधायक ने किया दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण के निःशुल्क वितरण पंजीकरण सह परीक्षण शिविर का उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, गोरेयाकोठी, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड सभागार में गुरूवार को क्षेत्रीय विपणन केंद्र कोलकाता भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलीमीको ) सामाजिक न्याय एव आधिकारिता मंत्रालय,दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग,भारत सरकार द्वारा एपिड योजना एव राष्ट्रीय व्योश्री योजना अन्तर्गत गोरेयाकोठी प्रखंड के प्रखंड सभागार में दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण के निःशुल्क वितरण पंजीकरण सह परीक्षण शिविर का उद्घाटन गोरेयाकोठी के भाजपा विधायक देवेश कान्त सिंह ने किया l
उद्घाटन समारोह के बाद आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकलांग भाई – बहनो को सम्मान देते हुए दिव्यांगजन नाम दिया l उन्होने बताया कि सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के प्रयास से यह केम्प संभव हो पाया है l पंजीकरण हो जाने के दो महीना बाद सारे दिव्यांगजनों को निःशुल्क ट्राईसाईकिल,कृत्रिम हाथ,कृत्रिम पैर,बैट्री चालित ट्राईसाईकिल,कान का मशीन,एलेट्रिक छड़ी,व्हीलचेयर सहित अन्य आवश्यकता अनुकूल उपकरण दिया जाना है l
एलीमीको के कर्मचारियो द्वारा आज दिव्यांगजन के परीक्षण उपरांत दिव्यांगजन को उनके जरूरत अनुसार उपकरण वितरण किया जाऍगा l विधायक श्री सिंह ने बताया कि मेरा प्रयास है कि गोरेयाकोठी प्रखंड में कोई भी दिव्यांगजन उपकरण वंचित ना रहे l इसका पुरा ख्याल रखे है l क्षेत्र की सम्मानित जनता मेरी भगवान l विधायक ने सांसद का केम्प लगाने में सहयोग करने पर आभार जताया l इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेंद्र सिन्हा,भाजपा मंडल अध्यक्ष विनय गिरी,प्रमोद कुमार तिवारी,सोनू सिंह,मनीष सिंह,श्याम किशोर तिवारी,तारकेश्वर सिंह,वसी अह्म्मद खाँ,मुखिया बृजकिशोर शाह,अरविंद सिंह,रंजय गुप्ता,जोय्ती प्रकाश, परशुराम प्रसाद,सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे l
यह भी पढ़े
यह भी पढ़े
हिंदी माध्यम में दी गई शिक्षा से कैसे रोजगार उत्पन्न हो सकता है ?
सीवान जिले के 40 गांवों में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए होगा नाइट ब्लड सर्वे