व्यापार मंडल चुनाव शांति पूर्वक हुआ संपन्न, 44 प्रतिशत हुआ मतदान
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपनुर हाट प्रखंड व्यापार मंडल का चुनाव शुक्रवार को शांति पूर्वक संपन्न हो गया ।प्रशासनिक चुस्त दुरुस्त
व्यवस्था के तहत प्रखंड कार्यालय परिसर के प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र में दो मतदान केंद्र बनाया गया था । कुल मतदाता की संख्या 826 था । मतदान केंद्र पर दंडाधिकारी मनरेगा पी ओ
अनिल कुमार , ए एस आई शशि भूषण कुमार दलबल के साथ केंद्र के बाहर शांति पूर्वक चुनाव
कराने के लिए मौजूद रहे । चुनाव सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम 4. 30 बजे तक हुआ । कुल मतदान 364 हुआ । बूथ संख्या एक पर 161 तथा एक क पर 203 मतदान हुआ ।
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बी डी ओ डॉ कुंदन ने बताया कि 44 . 36 प्रतिशत मतदान हुआ । जिसमें 19 महिलाओ ने मतदान किया । इस चुनाव में अध्यक्ष पद का चुनाव हो रहा था । जिसमें तीन उम्मीदवार थे । कार्यकारणी के सभी सदस्य निर्विरोध चुने गए थे । विधि व्यवस्था
पर नियंत्रण में दंडाधिकारी के रूप में सी ओ रंधीर कुमार की गाड़ी दलबल के साथ पूरे दिन सड़क पर दौड़ते रहे । चुनाव को ले पूरे दिन प्रखंड मुख्यालय बाजार में गहमगामी रही ।
यह भी पढ़े
राष्ट्रीय सहयोग पार्टी “महिला शक्ति” बिहार की प्रदेश अध्यक्षा बनीं लीना प्रिया
गोरखपुर के डॉक्टर अभिषेक यादव की 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क होगी
पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी