नवंबर के तीसरे सप्ताह में चीनी मिल में शुरू होगा पेराई सत्र
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया स्थित भारत सुगर मिल्स में गन्ने की पेराई सत्र 2022-23 का शुभारंभ नवंबर महीने के तीसरे सप्ताह से शुरू होगा।
फैक्ट्री चलाने के लिए सभी संयंत्रों को दुरुस्त कर लिया गया है। ट्रायल से पहले मिल परिसर में पूजा-अर्चना की गई। मिल महाप्रबंधक शशि केडिया एवं टेक्निकल मैनेजर ओमप्रकाश सिंह पूजा में मुख्य यजमान बने। जीएम ने बताया कि इस वर्ष 55 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मिल के आरक्षित एवं अनारक्षित क्षेत्रों में गन्ना तौल केंद्र स्थापित करने की कवायद शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी कैलेंडर सिस्टम के आधार पर किसानों को गन्ने की ढुलाई के लिए चालान निर्गत किया जाएगा। शुगर फैक्ट्री में गन्ने की पेराई सत्र के साथ ही एथेनाल फैक्ट्री में भी उत्पादन शुरू किया जाएगा।
एजीएम आशीष खन्ना ने बताया कि दोनों फैक्ट्रियों में 25 नवंबर से पहले उत्पादन शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही चीनी मिल से 18 मेगावाट बिजली प्रति घंटे तैयार की जाएगी। पूजा- अर्चना के दौरान जीएम शशि केडिया, टेक्निकल मैनेजर ओमप्रकाश सिंह, एजीएम आशीष खन्ना, प्रोडक्शन मैनेजर राकेश गोसाईं, गन्ना विभाग के एजीएम आरके सिंह, भीपी केन संतोष कुमार सिंह, चीफ इंजीनियर जयप्रकाश, क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर अभय कुमार मिश्रा, मनीष कुमार, दीपक राजगढ़िया, दिवाकर दुबे, राजीवन पिल्लई सहित कई लोग शामिल थे।
यह भी पढ़े
व्यापार मंडल चुनाव शांति पूर्वक हुआ संपन्न, 44 प्रतिशत हुआ मतदान
राष्ट्रीय सहयोग पार्टी “महिला शक्ति” बिहार की प्रदेश अध्यक्षा बनीं लीना प्रिया
गोरखपुर के डॉक्टर अभिषेक यादव की 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क होगी
पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी