भारत, दक्षिण अफ्रीका और पाक में से कौन सी टीम जायेगी सेमीफाइनल में ?

भारत, दक्षिण अफ्रीका और पाक में से कौन सी टीम जायेगी सेमीफाइनल में ?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप ग्रुप 1 से दो टीमें न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. अब ग्रुप दो पर निहागें है. ग्रुप 2 की सभी छह टीमों को अपना-अपना आखिरी मैच रविवार 06 नवंबर को खेलना है. पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच खेला जायेगा. दूसरे मैच में पाकिस्तान का सामना बांग्लादेश से होगा. जबकि टीम इंडिया आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे से भिड़ेगी.

रविवार को तीन बड़े मुकाबले

शनिवार को सुपर 12 चरण के आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड ने श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. न्यूजीलैंड की टीम शुक्रवार को ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी. हां इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को जरूर झटका दिया है. दोनों टीमों के स्कोर सात-सात अंक हैं, लेकिन इंग्लैंड नेट रन रेट के मामले में ऑस्ट्रेलिया से थोड़ा आगे निकल गया.

भारत, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान में जंग

सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए भारत, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच जंग जारी है. मौजूदा अंक तालिका पर नजर डालें तो भारत छह अंकों के साथ टॉप पर काबिज है. दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम है. इसके पांच अंक हैं. पाकिस्तान चार अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. अगर तीनों शीर्ष की टीमें अपना आखिरी मुकाबला जीत जाती हैं तो भारत टेबल टॉपर के रूप में सेमीफाइनल में प्रवेश करेगा, जबकि दक्षिण अफ्रीका दूसरे नंबर पर होगी.

पाकिस्तान के लिए मुश्किल है सफर

अब अगर भारत और दक्षिण अफ्रीका अपने मुकाबले हार जाते हैं और पाकिस्तान जीत जाता है, तब पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जायेगा. वहीं अगर भारत अपना मुकाबला हार जाता है और दक्षिण अफ्रीका अपना मैच जीत जाता है तो भारत और पाकिस्तान में जिसका नेट रनरेट अच्छा होगा, वह सेमीफाइनल में पहुंच जायेगा. वैसे क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. रविवार के परिणाम के आधार पर ही कुछ तय होगा.

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली का लगातार शानदार प्रदर्शन जारी है. विराट कोहली ने अब तक चार पारियों में से तीन में नाबाद अर्धशतक जड़ा है. सबसे मजेदार बात यह है कि जिस भी मैच में विराट ने अर्धशतक जड़ा है, उसमें टीम इंडिया को जीत मिली है. विराट ने इस वैश्विक टूर्नामेंट में अब तक 220 रन बना लिये हैं और वह टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर बन गये हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की पारी

टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के बल्ले से पहला अर्धशतक चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ आया. भारत ने 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत की. विराट कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी के दम पर भारत ने पाक को हराया. पाक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 160 रनों का लक्ष्य दिया. विराट ने 53 गेंद पर छह चौके और चार छक्के की मदद से 82 रन बनाये और जीत में अहम भूमिका निभायी.

नीदरलैंड के खिलाफ जड़े नाबाद 62 रन

विराट कोहली का बल्ला दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ भी खूब चला. विराट ने इस मुकाबले में नाबाद 62 रनों की पारी खेली. उन्होंने सूर्यकुमार यादव के साथ नाबाद शतकीय साझेदारी की. विराट ने अपने 62 रनों की पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़े. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में नीदरलैंड की टीम 123 रन ही बना सकी. भारत यह मुकाबला 56 रनों से जीत गया.

बांग्लादेश के खिलाफ बनाये नाबाद 64 रन

विराट कोहली को एक और नाबाद अर्धशतक बांग्लादेश के खिलाफ अहम मुकाबले में आया. इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के नाबाद 64 रन और केएल राहुल के अर्धशतक के दम पर 184 रन बनाये. विराट ने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया. बांग्लादेश की पारी के दौरान बारिश हुई और पारी को 16 ओवर का कर दिया गया. बांग्लादेश को 151 रन का लक्ष्य मिला. बांग्लादेश इस मुकाबले में 145 रन ही बना सकी और भारत पांच रन से यह मैच जीत गया.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं चले विराट कोहली

30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला नहीं चला और भारत वह मुकाबला हार गया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में दक्षिण अफ्रीका 19.4 ओवर में 137 रन बनाकर पांच विकेट से यह मैच जीत लिया. भारत के लिए सबसे ज्यादा 68 रन सूर्यकुमार यादव ने बनाये. विराट इस मुकाबले में 11 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए.

Leave a Reply

error: Content is protected !!