आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने पर प्रेमी- प्रेमिका की हत्या, सनकी भाई ऐसे रची साजिश
सुबह-सुबह सड़क हादसा, चार बाइक सवारों की मौत, दो घायल
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान जिले में अपराधियों को हौसले बुलंद हैं. लगातार हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. अभी जिले एक बड़ी खबर आ रही है. एक सनकी भाई ने अपनी बहन और उसके प्रेमी की हत्या कर दी. इस डबल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सीवान में डबल मर्डर
मामला जिले के रंगरौली-रुकुन्दीपुर का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रेमी-प्रेमिका दोनों गांव के नहर के पास चोरी छुपे मिलने पहुंचे थे. दोनों को आपत्तिजनक हालत में प्रेमिका का भाई मन्नू राम ने देख लिया. उसके बाद वो गुस्से में आग बबूला हो गया और अपना आपा खो बैठा. इसके बाद वो चाकू से ताबड़तोड़ प्रेमी पर हमला बोल दिया. इससे प्रेमी गंभीर रूप से जख्मी हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.
हत्या के बाद गांव में हड़कंप
प्रेमिका घटनास्थल से फरार हो गई और अपने घर आ गई. घटना को अंजाम देने के बाद युवती का भाई घर पहुंचा और बहन से कहासुनी करने लगा. दोनों झगड़ा बढ़ गया और गुस्से में युवक ने अपनी ही बहन की भी हत्या कर दी. वहीं, प्रेमी का शव मिलने के बाद ग्रामीण सड़क पर हंगामा करने लगे. पूरे गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
आरोपी गिरफ्तार
वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने दोनों का शव घटनास्थल से बरामद कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों ने युवती के भाई को हत्या का आरोपी बताया. जिसके बाद पुलिस ने 1 घंटे में ही हत्या के आरोपी मन्नू राम को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया. घटना में प्रयोग किया चाकू को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर मामला को शांत कराया.
सुबह-सुबह सड़क हादसा, चार बाइक सवारों की मौत, दो घायल
सुबह दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कुल चार लोगों की मौत हो गई है. पहली घटना भोजपुर जिले की है, जबकि दूसरी घटना मधुबनी की है. भोजपुर में एक बाइक पर सवार दो युवकों को ट्रक ने रौंद दिया है. बताया जा रहा है कि नारायणपुर थाना इलाके के नारायणपुर गांव के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई है. दोनों अरवल जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं और अपने एक रिश्तेदार के घर से लौट कर वापस गांव जा रहे थे.
NH 227 पर दो बाइकों में भीषण टक्कर
सड़क हादसे की दूसरी घटना मधुबनी में हुई है. इसमें दो व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है. तेज रफ्तार से आ रही दो बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गई है. घटना जयनगर थाना क्षेत्र के NH 227 के कमलाबारी पेट्रोल पंप के पास की है. टक्कर में दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हैं, जिनका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.