पटना सरपंच महासंघ के महाधिवेशन में जाने को लेकर हुई बैठक
# 11 नवम्बर को आयोजित महाधिवेशन में मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के जलालपुर प्रखंड के भट्टकेसरी पंचायत के कचहरी परिसर में सरपंच ,पांच एवं कचहरी सचिव की बैठक संपन्न हुई।भट्टकेसरी पंचायत सरपंच शत्रुघ्न प्रसाद की अध्यक्षता में हुईं बैठक में उपसरपंच एवं कचहरी कर्मियों ने सर्वसम्मति से बिहार प्रदेश सरपंच पंच महासंघ के महा अधिवेशन में 11 नवंबर 22 को बापू सभागार गांधी मैदान पटना में जाने का निर्णय लिया।
महाधिवेशन में अधिक से अधिक संख्या में पंच, सरपंच को चलने का आह्वान करते हुए सरपंच शत्रुघ्न प्रसाद ने सभी प्रतिनिधियों को बताया कि सभी प्रतिनिधि एक साथ महाधिवेशन में भाग लेकर अपनी जायज मांगो को जोड़दार तरीकों से उठाया जायेगा। बताते चलें कि महासंघ द्वारा सरपंच, पंच, कचहरी सचिव आदि के विभिन्न अधिकारों की मांगो को लेकर यह 11वां महाधिवेशन का आयोजन हुआ है।
अधिवेशन में राज्य के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री के अलावा पंचायती राज मंत्री सहित कई सांसद विधायक शिरकत करेंगे। महाधिवेशन में जलालपुर प्रखंड सभी पंचायतों से सैकड़ों प्रतिनिधि भाग लेंगे।
बैठक में सरपंच शत्रुघ्न प्रसाद,उप सरपंच कृष्णा शर्मा, सचिव सुभान्ति कुमारी,न्याय मित्र अरुण कुमार सिंह, पंच मिथलेश शर्मा, शिला नाथ ठाकुर,अंजोरा कुँवर,रुदनी कुँवर,सीता देवी, इंदु देवी,शिवरती देवी,ज्ञानती देवी,आशा देवी,शिक्षक अभय तिवारी आदि शामिल थे।
यह भी पढ़े
अमनौर बना एथलेटिक्स का ओवर ऑल चैम्पियन
सीवान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का हुआ पथ संचलन
समाज को एकजुट रखने के लिए खेलों का आयोजन जरूरी: युवराज सुधीर सिंह
रघुनाथपुर में सड़क के किनारे खड़ी बोलेरो हुई चोरी, पीड़ित ने थाने में लिखाई रपट