रामसनेही घाट के बच्चो ने बहराइच में मचाया धमाल, हासिल किया तृतीय स्थान
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
एकल अभियान के राष्ट्रीय महामंत्री माधवेंद्र ने बच्चो किया सम्मानित
रामसनेही घाट बाराबंकी। बहराईच जिले के इंदिरा गांधी स्पोर्ट स्टेडियम में 16 जिलो से आए 512 प्रतियोगियों में रामसनेही घाट के दुल्लापुर ग्राम पंचायत के दो बच्चो ने बालक वर्ग में 200 मीटर व 400 मीटर दौड़ मे तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करते हुए जलवा कायम कर दिया। कार्यक्रम में उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बहराइच समापन सत्र में पुलिस अधीक्षक बहराईच मुख्य अतिथि रहे।
प्राप्त जानकारी अनुसार एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब संभाग मध्य उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय खेल समारोह का आयोजन किया गया था जिसमे मध्य संभाग के सोलह जिले के 512 बालक बालिकाएं प्रतिभागी थी। जिसमे भाग लेने के लिए अंचल बाराबंकी के संच सिद्धौर की ग्राम दुल्लापुर के दो बच्चे जब बालक वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता शुरू हुई तो अपनी विधा में जी जान लगाते दो सौ मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा में रजनीश यादव पुत्र जीत बहादुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
उसके बाद जैसे ही चार सौ मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा में शिवा पाठक पुत्र स्वर्गीय अशोक पाठक ने भी अपनी विधा में तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन करते हुए जलवा कायम कर दिया। बच्चो को मेडल देकर समानित किया गया। आपको बता दे कि एकल अभियान ग्रामीण स्तर पर शिक्षा की बुनियादी मजबूती यानी कि अबोध बालक को शिक्षा की लकीर पकडाने का कार्य करती है।
दुल्लापुर ग्राम में प्रियंका शुक्ला बच्चो को शिक्षित करने का कार्य करती है। दोनो बच्चे कक्षा तीन के छात्र है। बहराईच में बच्चो को प्रतिभाग करवाने के लिए दुल्लापुर निवासी राजू ओझा बच्चो को लेकर गये थे। इस प्रतियोगिता में बच्चो का उत्साह वर्धन के लिए मोहित मिश्रा संच सिद्धौर प्रमुख शैलेश पांडेय भी गये हुए थे।
यह भी पढ़े
अमनौर बना एथलेटिक्स का ओवर ऑल चैम्पियन
सीवान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का हुआ पथ संचलन
समाज को एकजुट रखने के लिए खेलों का आयोजन जरूरी: युवराज सुधीर सिंह