सीवान के रूकुंदीपुर मुखिया पति प्रदीप तिवारी को अपराधियों ने गोली मार कर दी हत्या
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के रूकुंदीपुर पंचायत के मुखिया बबिता देवी के पति प्रदीप तिवारी को अपराधियों ने सोमवार की शाम गोली मार कर हत्या कर दी। अपराधी घटना को उस समय अंजाम दिये जब मुखिया पति महाराजगंज से अपने घर लौट रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार रूकुंदीपुर निवासी प्रदीप तिवारी मुखिया पति अपने बाइक से किसी कार्य से महाराजगंज गये थे। महाराजगंज से लौटने के क्रम में महाराजगंज चनचौरा मुख्या मार्ग के रूकुंदीपुर में ही घात लगाये बैठक अपराधियों ने तबातोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया। इसकी सूचना जब ग्रामीणों और परिजनों को मिली तो उन्हें महाराजगंज अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने रोष व्याप्त है।
बताते चले कि पंद्रह दिन पूर्व दीपवली के दिन इसी थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के एक युवक की हत्या चनचौरा बाजार से घर जाने के दौरान नहर पुल पर अपराधियों ने गोली मार कर दिया। लगातार दो हत्या होने से पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया है। या यूंं कहे कि जिला में जंगल राज कायम हो गया है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। दो रोज पहले बड़हरिया में एक व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार दिया। इसके दो रोज पूर्व गुठनी प्रखंड में एक पूर्व मुखिया को अपराधियों ने गोली मार दिया।
जिला में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है जिससे आये दिन कहीं न कहीं घटना को अंजाम दे रहे हैं।
यह भी पढ़े
राष्ट्रपति के हाथों फ्लोरेंस नाइटेंगिल अवार्ड से सम्मानित हुई नाजिया
सड़कों पर कई कई फीट गड्डो के विरोध में हुआ प्रदर्शन, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी
सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक महोत्सव देव दीपावली पर दीप जलाया गया
सारण प्रमंडल के करीब पचास बैट्री कारोबारी बिजनेस टूर पर गए उज्जैन
08 नवंबर को चंद्रग्रहण, जानिए आपके शहर में कब दिखेगा ग्रहण और सूतक काल
ईट भट्टा मालिक से अपराधियो ने 10 लाख रुपये की मांग की, परिवार में दहशत