श्रद्धालुओं के स्नान के लिए सारंगपुर डाकबंगला घाट सजधज कर तैयार
फर्नीचर के सामानों से पटा मेला ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
गंडक नदी के किनारे स्थित सारंगपुर डाकबंगला घाट कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान के लिए पहुँचने वाले श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह सजधज कर तैयार है .प्रशासनिक स्तर पर स्नान के लिये पहुँचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर सारंगपुर डाकबंगला घाट के अलावे कोंध मथुराधाम घाट की बैरिकेडिंग करायी गयी है।
वही अंचल कर्मी मेला क्षेत्र में लगातार कैंप किये हुए हैं. इस मेले में लकड़ी से बने सामानों की अधिक बिक्री होती है.मेले में पहुँचे भेल्दी के दुकानदार मनोज शर्मा , छट्ठू शर्मा ,माघर सिवान के मोतीलाल शर्मा आदि फर्नीचर दुकानदारों ने बताया कि मेले में दो हजार से लेकर पैंतीस हजार तक के फर्नीचर उपलब्ध हैं .
मालूम हो कि कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या से शुरू 24 घंटे के इस मेले में सीमावर्ती मशरक ,तरैया के अलावे सिवान एवं गोपालगंज जिलों के लगभग बीस हजार श्रद्धालु पहुँचते है एवं गंडक नदी में स्नान कर दानपुण्य करते हैं .वही सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया कि मेला अवधि के दौरान गंडक नदी में निजी नावों का परिचालन बंद रहेगा .
पूर्वमुखिया ने किया मेले का उद्घाटन ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
कार्तिक पूर्णिमा का मौके पर प्रखंड के सारंगपुर डाकबंगला घाट पर लगनेवाले मेले का सोमवार को भाकपा माले के जिला कमिटी के सदस्य सह बीडीसी प्रतिनिधि सभापति राय ने किया .इस मौके पर उन्होंने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर गंडक नदी में स्नान करने के लिए आनेवाले सभी श्रद्धालुओं का सादर अभिनंदन है .इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि ललन महतो सहित मेला समिति से जुड़े सदस्य उपस्थित थे .
एसडीओ ने लिया मेला की तैयारियों का जायजा ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
एसडीओ योगेंद्र कुमार सोमवार को सारंगपुर डाकबंगला घाट पहुँचे एवं प्रशासनिक स्तर पर मेला के लिए की गयी तैयारियों का जायजा लिया .इस दौरान मौके पर उपस्थित सीओ रणधीर प्रसाद एवं थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह से मेले में पहुँचने वाले श्रद्धालुओं के लिए की गयी व्यवस्था के बारे में जानकारी ली . सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया कि मेला अवधि के दौरान गंडक नदी में निजी नावों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा .थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है .पुलिस के जवान मेला क्षेत्र में मौजूद रहेंगे वही असामाजिक तत्वों पर पूरी तरह नजर रखेंगे .
यह भी पढ़े
किसानों को दी गयीआधुनिक खेती की जानकारी
बकरी पालन पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
सभी स्वास्थ्य केंद्रों में हुई निःशुल्क कैंसर रोग परामर्श सप्ताह की शुरुआत
बड़हरिया बाजार के व्यवसायियों से लगातार रंगदारी मांगने से दहशत में हैं व्यवसायी
उपचुनावों में नीतीश जी नहीं बचा पाए आधार वोट, लोकप्रियता घटी-राहुल तिवारी
सीवान के रूकुंदीपुर मुखिया पति प्रदीप तिवारी को अपराधियों ने गोली मार कर दी हत्या