Breaking

बेगूसराय, कटिहार, मोतिहारी और सीवान में सांस लेना खतरे से खाली नहीं.. एआईक्यू 300 से ऊपर

बेगूसराय, कटिहार, मोतिहारी और सीवान में सांस लेना खतरे से खाली नहीं.. एआईक्यू 300 से ऊपर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

बिहार :- बेगूसराय, कटिहार, मोतिहारी और सीवान में एक्यूआई 300 के पार, बिहार के कई शहरों की हवा खराब
बुधवार सुबह कटिहार में सर्वाधिक एक्यूआई 368 दर्ज किया गया। इसके बाद बेगूसराय में 357, मोतिहारी में 371 और सीवान में 314 एक्यूआई मापा गया, जो कि बहुत खराब श्रेणी में है।

नेशनलिस्ट एयर क्वालिटी इंडेक्स के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बुधवार सुबह कटिहार में सर्वाधिक एक्यूआई 368 दर्ज किया गया। इसके बाद बेगूसराय में 357, मोतिहारी में 371 और सीवान में 314 एक्यूआई मापा गया, जो कि बहुत खराब श्रेणी में है। राजधानी पटना के अधिकतर इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से 300 के बीच है, जो कि खराब स्थिति में है। अन्य शहरों का हाल आप नीचे देख सकते हैं।

बिहार के विभिन्न शहरों में 9 नवंबर को सुबह 10 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक

शहर स्थान AQI हवा कैसी है

अररिया खरहिया बस्ती 198 अच्छी नहीं है
आरा डीएम ऑफिस 165 अच्छी नहीं
औरंगाबाद गुरुदेव नगर डाटा नहीं है
बेगूसराय आनंदपुर 357 बहुत खराब है
बेतिया कमलनाथ नगर 275 खराब है
भागलपुर कचहरी चौक 174 अच्छी नहीं है
मायागंज 215 खराब है
बिहारशरीफ डीएम कॉलोनी डाटा नहीं है
बक्सर सेंट्रल जेल डाटा नहीं है
छपरा दर्शन नगर 205 खराब है
दरभंगा टाउन हॉल 262 खराब है
गया कलेक्टर ऑफिस 223 खराब है
करीमगंज 243 खराब है
राज्य वन प्रशिक्षण संस्थान 76 ठीक है
हाजीपुर औद्योगिक क्षेत्र 234 खराब है
कटिहार मिर्चाईबाड़ी 368 बहुत खराब है
किशनगंज एसडीओ ऑफिस 167 अच्छी नहीं है
मंगुराहा वन विभाग गेस्ट हाउस डाटा नहीं है
मोतिहारी गंडक कॉलोनी 341 बहुत खराब है
मुंगेर टाउन हॉल 168 अच्छी नहीं है
मुजफ्फरपुर बुद्ध कॉलोनी डाटा नहीं है
दाउदपुर कोठी डाटा नहीं है
डीएम ऑफिस 283 खराब है
पटना दानापुर डीआरएम ऑफिस 257 खराब है
शिकारपुर हाई स्कूल 148 अच्छी नहीं है
तारामंडल 242 खराब है
मुरादपुर 256 खराब है
रजबंसी नगर 221 खराब है
समनपुरा 276 खराब है
पूर्णिया मरियम नगर 262 खराब है
राजगीर डांगी टोला 137 अच्छी नहीं है
सहरसा पुलिस लाइन 256 खराब है
समस्तीपुर डीएम ऑफिस 298 खराब है
सासाराम दादा पीर 143 अच्छी नहीं है
सीवान चित्रगुप्त नगर 314 बहुत खराब है
वायु गुणवत्ता सूचकांक को कई वर्गों में बांटा गया है। वर्ग के अनुसार AQI के प्रभाव को भी निर्धारित किया जाता है। आपके जिले के AQI का क्या असर होगा लिस्ट में देखें-
AQI का रेंज हवा का हाल स्वास्थ्य पर संभावित असर
0-50 अच्छी है बहुत कम असर
51-100 ठीक है संवेदनशील लोगों को सांस की हल्की दिक्कत
101-200 अच्छी नहीं है फेफड़ा, दिल और अस्थमा मरीजों को सांस में दिक्कत
201-300 खराब है लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर किसी को भी सांस में दिक्कत
301-400 बहुत खराब है लंबे समय तक ऐसे वातावरण में रहने पर सांस की बीमारी का खतरा
401-500 खतरनाक है स्वस्थ आदमी पर भी असर, पहले से बीमार हैं तो ज्यादा खतरा

यह भी पढ़े

बिना लैब के ही विज्ञान की पढ़ाई करते सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी

आसांव में विधायक सत्यदेव राम ने किया जनता से जन-संवाद

पानापुर की खबरें :  महम्मदपुर और बसहिया पंचायत की हुई जांच

मशरक की खबरें :  वाणिज्य कर विभाग के चलंत छापेमारी दल ने मशरक में अवैध सीमेंट किया जब्त

Leave a Reply

error: Content is protected !!