विद्यालय भवन का जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी ने उद्घाटन किया
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण , भगवानपुर हाट , सिवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के महमदपुर पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चकमूंदा के भवन का जीर्णोधार जिला परिषद के कोष से किया गया था । गुरुवार को जिला परिषद के अध्यक्ष संगीता देवी, जिला पार्षद सदस्य बबिता देवी और फजले अली ने संयुक्त रूप से फीता काट कर उद्घाटन किया।
जिला परिषद क्षेत्र सांख्य 41 के सदस्य बबिता देवी के द्वारा षष्ठम मद से वित्तीय वर्ष 2022/23 में 7,49600 रूपए के लागत से विद्यालय भवन का मरम्मती तथा जीर्णोधार कार्य संपन्न कराया गया है।भवन के उद्घाटन के उपरांत जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी ने कहा की सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार विद्यालय के भवन का जीर्णोधार कराने के लिए राज्य सरकार के मुखिया नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा की देश के पहले मुख्यमंत्री है जिन्होंने सरकारी विद्यालयों के जीर्णोद्धार के लिए प्रथमिता दी है।उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा की अपने बच्चे और बच्चियों के शिक्षा पर ध्यान दे और उन्हें अच्छा शिक्षा दे।बीडीओ डॉ.कुंदन ने कहा की शिक्षक होना दुर्भाग्य की बात नहीं है यह सौभाग्य की बात है।क्योंकि शिक्षक का पद राष्ट्र निर्माता का पद है।
मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद ने बीडीओ से शिक्षक की मांग की।इस मौके पर जिला परिषद सदस्य नगीना राय,मुखिया ब्रह्मा साह,जितेंद्र कुमार पासवान,मामेंद्र राय,शिक्षक रतिकांत पांडेय,टिंकू कुमार,प्रभावती कुमारी,मंगल राय,कामेश्वर राय,जितेंद्र राय ,अहमद अंसारी आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
श्री राम कर्मभूमि के लिए अयोध्या की तरह कार्य करना चाहिए-जगदगुरू रामभद्राचार्य जी
निबंधन विभाग के एआईजी प्रशांत कुमार के खिलाफ आय से अधिक
बेगूसराय, कटिहार, मोतिहारी और सीवान में सांस लेना खतरे से खाली नहीं.. एआईक्यू 300 से ऊपर
बिना लैब के ही विज्ञान की पढ़ाई करते सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी