अमनौर की खबरें : केक काटकर राजद समर्थकों ने डिप्टी सीएम तेजश्वी यादव को दिया बधाई
नारा भी लगाया ,नौकरी रोजगार की हो रही भरमार,जबसे बनी बिहार में तेजश्वी की सरकार,
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के प्रखण्ड के तरवार पंचायत स्थिति शिकारपुर गांव व शेखपुरा के पैग़ा बाजार पर बुधवार की देर रात्रि राजद समर्थों ने बिहार के डिप्टी सीएम तेजश्वी यादव का 33 वे जन्म दिन बड़े ही धूम धाम से मनाया।राजद के जिला अध्यक्ष पूर्व प्रमुख सुनील राय ने तेजश्वी के जन्म दिन पर स्वयं केक काटकर बिहार के भविष्य डिप्टी सीएम को जन्म दिन की शुभकामनाएं दिया।सभी कार्यकर्ता समर्थक एक दूसरे को केक मिठाई खिलाकर हर्षोल्लास के साथ बधाई दे रहे थे।
नारा भी लगाया ,नौकरी रोजगार की हो रही भरमार,जबसे बनी बिहार में तेजश्वी की सरकार,
जिला अध्यक्ष सुनील राय ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व तेजश्वी यादव के नेतृत्व पर युवाओं का भरोसा है,भाजपा की सरकार से युवाओं में बेरोजगारी महंगाई समाजिक समरसता बिगड़ी है।आज महागठबंधन के नेतृत्व में युवाओं को नौकरी मिल रही है,स्वास्थ्य शिक्षा सड़क बिजली के क्षेत्रो में कार्य हो रहे है।
युवाओं को नौकरी रोजगार में देख विरोधी दल हताश हो रहे है।इस मौके पर राजद नेता संतोष कुमार गुप्ता,पूर्व मुखिया लाल बाबू राय, उप प्रमुख बिबेकानन्द राय विक्की, राजद अध्यक्ष विकास कुमार महतो,बीडीसी पिन्टू तिवारी,लाल मोहन राम,महासचिव नीतेश शर्मा,पूर्व मुखिया बिजय कुमार बिद्यार्थी,बीडीसी डॉ राकेश राम,राकेश राय,पूर्व बीडीसी भुअर राय, मून बच्चा सिंह,समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।
सड़क दुर्घटना में एक बृद्ध महिला हुई घायल
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
स्थानीय थाना क्षेत्र के अमनौर हरनारायण स्थिति तिवारी टोला गांव के एक बृद्ध महिला सड़क दुर्घटना में हुई घायल।जिनका उपचार स्थानीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराई गई।घायल महिला पुनदेव साह के पुत्र केशरिया देवी 62 वर्ष बताई जाती है।पीड़ित महिला घर से बाजार जा रही थी,विपरीत दिशा से आ रही बाइक असंतुलित होकर ठोकर मार दिया,जिससे महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई।
यह भी पढ़े
विद्यालय भवन का जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी ने उद्घाटन किया
भगवानपुर हाट : समारोह आयोजित कर व्यापार मंडल के कार्यकारिणी सदस्यों के बीच प्रमाणपत्र का हुआ वितरण
श्री राम कर्मभूमि के लिए अयोध्या की तरह कार्य करना चाहिए-जगदगुरू रामभद्राचार्य जी
निबंधन विभाग के एआईजी प्रशांत कुमार के खिलाफ आय से अधिक