मशरक की खबरें : भोजपुरी गायक के मोबाईल व इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग,दस लाख की संपत्ति जली
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण गोपालगंज मशरक थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड़ अवस्थित सोनू टेलकम व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के दुकान में गुरुवार की मध्य रात्रि में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग से दुकान में रखें सारे सामान जलकर राख हो गए। दुकानदार चरिहारा गांव निवासी भोजपुरी गायक मनीष मसरखिया पिता अखिलेश सिंह हैं। घटना के बारे में रात्रि गश्ती चौकीदार ने बताया कि वह बाजार क्षेत्र में गश्त लगा रहा
था कि स्टेशन रोड मोबाईल दुकान में धुआ उठता देख आस पास के लोगों को जगाया पर किसी ने भी ज़बाब नहीं दिया मौके पर थाना पुलिस को फोन कर सुचना दी मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने दल बल के साथ पहुंच मशरक और पानापुर की फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाकर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया तब तक आग ने दुकान के अंदर का सारा समान जलाकर राख कर दिया। आग बिजली के शार्ट सर्किट से लगी थी।
घटना में दुकानदार मनीष मसरखिया ने बताया कि वह दुकान बंद कर घर चला गया था वही रात्रि में थानाध्यक्ष मशरक के द्वारा फोन कर बताया कि दुकान में आग लगा हैं मौके पर पहुंच दुकान का शटर खोल देखा गया तो आग से सारा समान जलकर राख हो गया है। दुकान के रेक काउंटर, बैट्री इनवंटर,नया और पुराना सैकड़ों मोबाईल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख हो गए हैं। जो लगभग दस लाख रुपए तक के थें। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रात्री गश्ती चौकीदार के माध्यम से सुचना मिली की दुकान में आग लगीं हैं तों मौके पर पहुंच देखा और फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुला आग पर कड़ी मशक्कत से काबू पाया गया।
उतर बिहार ग्रामीण बैक ने रात्रि चौपाल के जरिए बढ़ाए गांव की ओर कदम
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
उतर बिहार ग्रामीण बैंक ने ग्रामीण क्षेत्र में अपने खाताधारकों की संख्या को बढ़ाने और सुविधाओं के लिए चलो गांव की ओर अभियान शुरू किया है। इसके तहत रात्रि चौपाल का आयोजन मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में कर ग्रामीणों की बात सुनने का कार्य शुरू किया गया है।
इस अभियान के तहत गुरुवार की रात रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें प्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय छपरा शशांक कृष्णा,शाखा प्रबंधक राजापट्टी राजीव कुमार, बहादुरपुर उपेन्द्र कुमार चौधरी,बंसोही आनंद कुमार मौजूद रहे। हाल ही में उतर बिहार ग्रामीण बैक ने अपने विभिन्न वर्ग के ग्राहकों के लिए कई अलग-अलग योजनाएं शुरू की हैं। इन योजनाओं के तहत ग्रामीणों को जोड़ने की योजना भी है। इसके लिए चलो गांव की ओर अभियान शुरू किया गया है ताकि जनसंपर्क के जरिए चौपाल में बैठक कर ग्रामीणों को आज के बैंकिंग परिदृश्य की जानकारी दी जा सके।
इसके तहत प्रत्येक शाखा द्वारा गांवों में जाकर चौपाल में बैठक का आयोजन करने के लिए भी कहा गया है। इसमें ग्रामीणों को किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि स्वर्ण ऋण, स्वयं सहायता समूह एवं अन्य योजनाओं से संबंधित ऋण, ऋण वसूली, सरकारी जमा योजनाओं, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, बैंक की बीमा योजनाओं और अन्य उत्पादों की जानकारी दी जा रही है।
इसके साथ ही उन्हें साइबर सुरक्षा की जानकारी भी दी जा रही है। मौके पर पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि चुनमुन बाबा, वार्ड सदस्य मुकेश ओझा, शशी भूषण तिवारी,प्रिस बाबा, बैक मित्र प्रकाश रंजन उर्फ बिट्टू बाबा, सुनील राय,मणीकात कुंवर, दिलीप कुमार, अनिल सिंह,निरंजन सिंह समेत दर्जनों ग्रामीणों ने भाग लिया।
यह भी पढ़े
नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में किया गया 80 मरीजों का इलाज
गोपालगंज से सीवान आकर रात्रि 7 बजे एक युवक ने रक्तदान कर बचाई मरीज की जान
Raghunathpur: मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को ले बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण
Raghunathpur: भाकपा माले के 11वें महाधिवेशन को लेकर प्रखंड स्तरीय कैडर सम्मेलन का हुआ आयोजन
गोपालगंज के डुमरियाघाट में पांचवें दिन भी आसमान पर रहा फर्नीचर मेला
अमीन जयराम राय के श्राद्धकर्म पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
क्राइम न्यूज: डुमरिया में हुई मारपीट में चार महिला सहित ग्यारह व्यक्ति हो गये घायल