अमनौर में बीडीसी की हुई बैठक में पीएम आवास योजना, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य विभाग का मुद्या छाया रहा

 

अमनौर में बीडीसी की हुई बैठक में पीएम आवास योजना, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य विभाग का मुद्या छाया रहा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड मुख्यालय के सभागार भवन में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक शुक्रवार को शांति पूर्ण रूप से सम्पन्न हुआ।जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड प्रमुख फरीदा खातून ने किया।बैठक में शिक्षा स्वास्थ्य आंगनवाड़ी मनरेगा नल जल योजना,जन बितरण प्रणाली के मुधा छाया रहा।बीपीआरओ के साथ पंचायत समिति सदस्यों की यह पहली बैठक है।

बैठक के पूर्व बीपीआरओ जितेंद्र कुमार ने प्रमुख फरीदा खातून,उप प्रमुख बिबेकानन्द राय को बुके देकर स्वागत किया।सभी सदस्यों ने बारी बारी से एक दूसरे से परिचय पात्र किया।सदन में उपस्थित सदस्यों ने प्रश्नों की बौछार लगा दिया।सभी सदस्यों ने एक स्वर में पीएम आवास योजना में हो रहे धांधली की शिकायत किया।

इनका आरोप था कि पीएम आवास योजना में दलालों द्वारा तीस से चालीस हजार की वसूली दलालों द्वारा कराया जा रहा है।पीएम आवास की सूची जनप्रतिनिधि के पूर्व दलालो के हाथों दिखता है।कोरेया के बीडीसी राम लाल मांझी ने आंगनबाड़ी में हो रहे पोषाहार के लूट खसोट का मामला उठाया।

उन्होंने कहा की गरीब गांव के छोटे छोटे बच्चों के कुपोषण को लेकर सरकार पोषाहार योजना चलाया,पूरे प्रखण्ड में पोषाहार कागजो पर संचालीत होता है।झखरी के बीडीसी डॉ राकेश राम ने स्वास्थय विभाग के लचर ब्यवस्था पर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया।

उन्होंने कहा कि कोरेया व झखरी में उपस्वास्थ्य केंद्र का भवन बनकर शोभा की वस्तु बनी हुई है।वहाँ नही डॉक्टर है नर्स पदस्थापित किया गया है।धरहरा के बीडीसी ने शिक्षा विभाग पर सवाल उठाया है।इन्हने कहा कि शिक्षक पढ़ाने के बदले बीआरसी में कोई एमडीएम तो कोई अन्य कार्य मे दिखते है ,कई बिद्यालयो में वर्षो से शिक्षक बिद्यालय नही आते उनका वेतन बन जाता है।

शिक्षक समय के साथ बिद्यालय नही आते एमडीएम की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़ा किया।अमनौर हरनारायण के बीडीसी मीरा कुमारी ने तो अंचल कार्यालय में दलालो का दबदबा बताया,उन्होंने कहा कि दाखिल खारिज के लिए लोग दलालो का चक्कर लगाते है,दलाल लोगो को गुमराह कर मोटी रकम की वसूली करने का आरोप लगाया।

आरओ से जांच की मांग किया।कई बीडीसी ने नल जल योजना व मनरेगा में हो रहे अनियमितता पर सवाल खड़ा किया।इस मौके पर शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा, इंदु कुमारी,स्वास्थ्य प्रबन्धक सुशील कुमार,चिकित्सक पदाधिकारी डॉ तारकेश्वर सिंह,आवास पर्यवेक्षक भोला भगत,मुखिया मीरा देवी,बीडीसी राजीव सिंह,गौतम साह, लाल मोहन राम,मुखिया संजीव यादव ,मुखिया गौतम साह,आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे

 

यह भी पढ़े

 मशरक की खबरें :  भोजपुरी गायक के मोबाईल व इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग,दस लाख की संपत्ति जली

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में किया गया 80 मरीजों का इलाज

कथा मेरा दर्शन है,यह मेरा व्यवसाय नहीं है, कथा में मुझे भगवान राम के दर्शन होते हैं-जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी 

गोपालगंज से सीवान आकर रात्रि 7 बजे एक युवक ने रक्तदान कर बचाई  मरीज की जान

Raghunathpur: मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को ले बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण

Raghunathpur: भाकपा माले के 11वें महाधिवेशन को लेकर प्रखंड स्तरीय कैडर सम्मेलन का हुआ आयोजन

गोपालगंज के डुमरियाघाट में पांचवें दिन भी आसमान पर रहा फर्नीचर मेला

अमीन जयराम राय के श्राद्धकर्म पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

क्राइम न्‍यूज:  डुमरिया में हुई मारपीट में चार महिला सहित ग्यारह व्यक्ति हो गये घायल 

Leave a Reply

error: Content is protected !!