गेहूं के बीज के लिए किसानों ने किया हंगामा
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के प्रखंड मुख्यालय पानापुर स्थित ई किसान भवन में आयोजित रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात किसानों ने गेहूं का बीज लेने के लिए जमकर हो हंगामा किया .बताया जाता है कि सुबह से ही बीज का वितरण शांतिपूर्ण तरीके से किया जा रहा था .
दोपहर के समय लगभग एक दर्जन बीज के पैकेट शेष बचे थे जबकि लाइन में पांच दर्जन से ज्यादा किसान थे . बीज खतम होते देख पहले बीज लेने के लिए किसानों में होड़ शुरू हो गयी एवं वे बीज के बोरे पर कब्जा जमाने लगे जिससे वहां अफरातफरी मच गयी और वितरण कार्य रोकना पड़ा .
कृषि समन्वयक उदय शंकर सिंह ने किसी तरह किसानों को समझाबुझाकर शांत कराया .उन्होंने बताया कि आपूर्ति होने के बाद पुनः बीज वितरण किया जाएगा .
यह भी पढ़े
जामो में मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन,हथियार निर्माता फरार
मां अपनी बेटी के अपहरण कर लेने का आरोप लगाते हुए थाने में दिया आवेदन
अमनौर में बीडीसी की हुई बैठक में पीएम आवास योजना, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य विभाग का मुद्या छाया रहा
जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष संगठन का चुनाव शांति पूर्वक कराना लक्ष्य : मंजीत सिंह
महिला मुखिया के साथ मारपीट एवं चरित्र हनन मामले में उपमुखिया के पति गिरफ्तार