राजद कार्यकर्ता सम्मेलन में केंद्र की सरकार पर बरसे पूर्व विधायक रणधीर सिंह
पापा के अधूरे कार्यों को पूरा करना प्राथमिकता
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
केंद्र की मोदी सरकार गरीब विरोधी है । नरेंद्र मोदी राष्ट्र में एक अलगाववादी ताकत को संरक्षण दे रहे है । भाजपा देश को भगवा के हाथो गिरवी रखने का काम करने में जुटी हुई है ।
यह बातें छपरा के पूर्व विधायक एवं महराजगंज लोक सभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी रंधीर सिंह ने शनिवार को
भीखमपुर गांव में राजद कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा । उन्होंने कहा कि भाजपा देश ही नहीं गांव गांव को विभाजित करने की साजिश कर रखी है ।
धर्म के नाम पर राजनीति कर रही भाजपा के केंद्र वाली सरकार अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित करने का काम कर रही है । उन्होंने कहा कि वह अपने पापा पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लेकर आए है । आशीर्वाद का कामना करता हूं । उन्होंने पुलिस प्रशासन पर बोलते हुए कहा कि अगर नाहक में उनके कार्यकर्ताओ को परेशान किया तो वह सड़क पर उतर कर जन आंदोलन करेंगे ।
उन्होंने अपने पिता पूर्व सांसद प्रभूनाथ सिंह के कार्यकाल को याद दिलाते हुए कहा कि मसरक में केंद्रीय विद्यालय , मसरख महराजगंज रेल लाइन , भगवानपुर में कृषि विज्ञान केंद्र सहित अनेक ऐसे विकास कार्यों को किया गया जो अतुलनीय है । उन्होंने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि महराजगंज के जनता के साथ वह हर जगह हर समय खड़े है ।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में बिहार में कानून का राज है । राजद नेता रंधीर सिंह ने कहा कि महराजगंज के मतदाताओं द्वारा जिस विश्वास के साथ सफेद चादर दिया जायेगा । उसे कभी भी मलिन नही होने दूंगा । इस अवसर पर लगभग चालीस लोगो ने रंधीर सिंह के उपस्थिति में राजद में शामिल हुए । जिन्हे हरा रंग का अंग वस्त्र भेंट किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद नेता अशोक राय ने किया । इस अवसर पर राजद नेता हीरा लाल मांझी , सुरेंद्र पांडेय , नवलीन चौधुर , सरोज सिंह , प्रमोद सिंह , अमरनाथ सिंह , अनिल सिंह , नागेंद्र उपाध्याय , प्रखंड प्रमुख हरेंद्र पासवान , उप प्रमुख श्याम किशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह , मौलाना नुरुदीन अंसारी , नन्हे खां , आनंद सिंह उज्जैन , मालिक सिंह , कमल सोनी , उपेंद्र सिंह , शैलेंद्र कुशवाहा आदि ने संबोधित किया ।
यह भी पढ़े
पांच दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण का हुआ समापन
डॉ रामशरण ने सर्जरी में एम सी एच में दूसरा स्थान लाकर क्षेत्र का नाम किया रौशन
डॉ सच्चिदानंद सिन्हा और आचार्य बद्रीनाथ वर्मा की जयंती मनाई गई
प्रिज़्म सीमेंट कम्पनी ने मशरक में किया राज मिस्त्री बंधुओं का सम्मेलन, स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
गेहूं के बीज के लिए किसानों ने किया हंगामा
रबी महोत्सव के तहत प्रशिक्षण सह कर्मशाला का हुआ आयोजन