भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ गया राजपुर मोड़ से मुक्तिधाम नरहन पक्की सड़क
बनने के बाद से ही उजड़ना और चिप्पी साट काम चलाने का सिलसिला जारी है
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
न खाएंगे और न खाने देंगे कि बात कहते भले ही प्रधानसेवक नही थकते हो लेकिन सच्चाई ये है कि जबसे हिंदुस्तान से भ्र्ष्टाचार मिटाने की बात प्रधानमंत्री कर रहे हैं तबसे भ्र्ष्टाचार बढ़ ही गया है।रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में राजपुर मोड़ से नरहन (मुक्तिधाम ) तक बने करीब 4 किलोमीटर पक्की सड़क मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजनांतर्गत 1 करोड़ 85 लाख रुपये से बनी यह सड़क पूरी तरह से भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ गया।
राहगीरों की शिकायत है कि यह सड़क बनने के बाद से ही उजड़ना शुरू हो गया.कुछ दिनों पहले ठेकेदार द्वारा चिप्पी साटा गया था जो अब पूरी तरह से उजड़ गया है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क को स्थानीय राजद विधायक हरिशंकर यादव ने 27.5.2018 को उद्घाटन किया था बतौर जनप्रतिनिधि.उद्घाटन करने के बाद विधायक यह भूल गए कि सड़क निर्माण कम्पनी द्वारा कराए जा रहे कार्य की देख रेख करना भी एक जनप्रतिनिधि का कार्य होता है या मोटी रकम/कमीशन लेकर चुप रह गए तभी तो पांच साल तक चलने वाली सड़क पांचवे महीने से ही टूटनी शुरू हो गई। ग्रामीणों में इस सड़क को लेकर आक्रोश व्याप्त है।
यह भी पढ़े
सदौवा में एक व्यक्ति के घर में 14 लीटर देसी शराब बरामद
बसंतपुर की खबरें : अवकाश प्राप्त दो शिक्षको काे समारोह आयोजित कर दी गयी विदाई
दीक्षा पर वीडियो व आलेख अपलोड करने को ले दी गयी ट्रेनिंग
सिधवलिया की खबरें : जनता दरबार में भूमि विवाद के 12 मामलों की हुई सुनवाई