गुठनी के बलुआ में कामगार सहायता सूचना केंद्र के तहत जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, सीवान (बिहार)
विश्व श्रम संगठन आई एल ओ द्वारा कामगार सहायता सूचना केंद्र भारत के 6 राज्यों में चलाया जा रहा है। जिसमें बिहार राज्य के चयनित 12 जिलों में आईएलओ एवं राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस द्वारा यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इन 12 जिलों में सीवान जिला भी शामिल है। इसी कड़ी में गुठनी के बलुआ में कामगार सहायता सूचना केंद्र के तहत जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन। कामगार सहायता सूचना केंद्र के माध्यम देश विदेश में या राज्य में श्रमिकों के साथ किसी प्रकार के उत्पीड़न के मामले को उचित प्लेटफार्म पर उठाया जा सकता है।
भारत सरकार और बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही श्रमिकों के हितों के लिए सभी मुद्दों एवं लाभ के बारे में राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश सचिव अखिलेश पांडे के नेतृत्व में रघुनाथपुर प्रखंड के बडुआ पंचायत भवन पर जागरूकता अभियान शिविर का आयोजन किया गया। जहां शताब्दी योजना 2011के लाभ, प्रवासी योजना के तहत मिलने वाला लाभ, भवन का निर्माण, श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना बृद्धा पेंशन योजना, मुद्रा लोन योजना, अटल पेंशन योजना, जनधन योजना सहित जन्म से लेकर मृत्यु तक मिलने वाले 18 प्रकार के विभिन्न योजनाओं के लाभो के बारे में बताया गया। साथ ही मजदूरों के बीच लेबर कार्ड का भी वितरण किया गया।
राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस की प्रखंड महिला अध्यक्षा संजना पासवान की अध्यक्षता में हुए इस आयोजन में हुसैनगंज इंटक के प्रखंड अध्यक्ष सलाउद्दीन अंसारी के प्रतिनिधि व प्रखंड के सभी पंचायतों के प्रतिनिधियों के साथ प्रमुख वक्ता श्रीराम पांडे, मुकेश भगत, रघुनाथपुर इंटर अखंड अध्यक्ष विजय भगत, सोनू सिंह उपस्थित रहे। साथ ही इंटक प्रदेश अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह द्वारा स्पेन जाकर मजदूरों की बातों को प्रमुखता के साथ रखने के लिए जिले के लोगों ने उनको बधाइयां दी है।
यह भी पढ़े
बीडीओ ने खुद किया धान की फसल की कटनी
सोमवार की शाम को होगा ऑल इंडिया मुशायरे का आयोजन
यमुनागढ़ को नहीं बनने दिया जायेगा अफीमचियों का अड्डा
बाबा साहब के पौत्र भीम राव यशवन्त अंबेडकर का अमनौर में हुआ भव्य स्वागत
अगलगी में झोपड़ीनुमा घर जलकर राख
भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ गया राजपुर मोड़ से मुक्तिधाम नरहन पक्की सड़क