प्राथमिक शिक्षक संघ दरौली की बैठक में कई मुद्दाें पर हुई चर्चा
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार पांडेय, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के राजकीय मध्य विद्यालय दरौली बालक के प्रांगण में प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई दरौली की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता श्याम देव सिंह ने की।
बैठक में सबसे पहले बीआरसी में हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए एक कमिटी का गठन किया गया। कमिटी वरीय पदाधिकारी से मिलकर अपने समस्या को रखेगी।साथ ही पुरानी पेंशन के मांग के समर्थन में 15-11-2022 को पटना में होने वाले धरना प्रदर्शन में भाग लेने का निर्णय हुआ।
दरौली प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सचिव आदि पदों का चुनाव 30 नवंबर तक करा लेने का निर्णय लिया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जो लोग अभी तक सदस्य नहीं बने है उनसे जल्द से जल्द सदस्य बनने का अनुरोध किया गया। प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई दरौली के अध्यक्ष रंजन राय सचिव संतोष शर्मा ने संगठन के चुनाव पर चर्चा किया।
बैठक को संबोधित करने वालों में दिलीप कुमार ओझा आशुतोष कुमार सिंह ब्रजमोहन सिंह, कौशल ठाकुर, लालबाबू चौहान, देवनाथ प्रसाद, किरण कुमारी, लल्लन कुशवाहा, जमादार यादव, राम आशीष राम, जय प्रकाश सिंह, आशुतोष सिंह, हरिशंकर राय, वीरेश राय,जयप्रताप सिंह,जुगनू सिंह,हरिशंकर राय इत्यादि उपस्थित हुए।
यह भी पढ़े
गुठनी के बलुआ में कामगार सहायता सूचना केंद्र के तहत जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
बीडीओ ने खुद किया धान की फसल की कटनी
सोमवार की शाम को होगा ऑल इंडिया मुशायरे का आयोजन
यमुनागढ़ को नहीं बनने दिया जायेगा अफीमचियों का अड्डा
बाबा साहब के पौत्र भीम राव यशवन्त अंबेडकर का अमनौर में हुआ भव्य स्वागत