एक पेड़ एक जीवन’ अभियान के तहत हरित अभियान का किया गया आयोजन
एक पेड़ एक जिंदगी,हर गांव हरियाली
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखण्ड क्षेत्र के मोरा गांव में एक पेड़ एक जीवन’ अभियान के तहत हरित अभियान का आयोजन किया । इस अभियान का मुख्य उद्देश्य हमारे जीवन और विभिन्न औषधीय रूपों, देशी प्रजातियों के पहलुओं के महत्व, संरक्षण, उपयोग और प्रभाव पर अधिक जागरूकता और पहल करना और समाज में देशी और औषधीय दृष्टिकोण और पोषण के प्रति व्यवहार परिवर्तन को प्रेरित करना है ।
इसमें 25 पेड़ लगाए गए जिसमें 5 सागवान, 7 अर्जुन , 2 सिरफल, 2 अमरूद , 5 आम, 2 नीम 2 आंवला , 1 लीची का पेड़ लगाया गया। मौके पर पत्रकार मनीष कुमार सिंह ने कहा कि भास्कर के एक पेड़ एक जिंदगी कार्यक्रम सराहनीय है। आज जब पूरा विश्व के सभी जीव जगत प्रदूषण की समस्या से त्रस्त है। दिनों दिन जंगल उजाड़े जा रहे हैं। वृक्षों की अंधाधुंध कटाई हो रही है। इस कारण पूरे विश्व में पर्यावरणीय असंतुलन की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
इस कारण पर्याप्त वर्षा नहीं हो रही है। अनाज उत्पादन से लेकर हमारे स्वास्थ्य तक में असर पड़ रहा है। ऐसे में भास्कर का जागरूकता अभियान सराहनीय है। इस अभियान में शामिल होकर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने तथा वनों के ह्रास को रोकने का प्रय करना चाहिए। इस अभियान मे योगदान दें। लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से सराहनीय पहल है।
पेड़ लगाने के साथ इसकी सुरक्षा भी जरूरी है
पत्रकार मनिष सिंह ने कहा कि पेड़ लगाने के साथ इसकी सुरक्षा भी अतिआवश्यक है । इसका बचाव करना चाहिए । क्योंकि वृक्ष के बगैर जीवन अधूरा है । वृक्ष से ही जीव जंतु को ऑक्सीजन मिलता है । लेकिन जिस तरह से पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है और नए वृक्ष नहीं लग रहे हैं , उससे जाहिर है कि आने वाले दिनों में लोगों की भीषण संकट से जूझना पड़ सकता है ।
ऐसे में वह संकट नहीं आए , इसके लिए लोगों को पहले से ही अलर्ट रहना होगा । उन्होंने मौजूद तमाम लोगों से अनुरोध किया कि वे अपने घरों के आसपास कम से कम 10-10 पेड़ जरूर लगाएं । मौके पर राकेश सिंह ,श्यामप्रकाश सिंह,राहुल सिंह ,सचिन सिंह,सुनील सिंह , अभिषेक सिंह (सोनू) विपुल सिंह आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
राज्यपाल के मुख्य सलाहकार वाई वी गिरी का अमनौर में हुआ स्वागत
शोध सर्वोपरि है न कि प्रकाशन की अनिवार्यता-यूजीसी
संवर्धन कार्यक्रम के तहत 90 प्रतिशत अतिकुपोषित बच्चों को किया जा सकता है ठीक
भगवान के प्रति आदर और प्रेम का नाम भारत है- जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी
गुठनी के बलुआ में कामगार सहायता सूचना केंद्र के तहत जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
बीडीओ ने खुद किया धान की फसल की कटनी