पूर्णिया पूर्व पीएचसी परिसर में मिशन परिवार विकास अभियान पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ

पूर्णिया पूर्व पीएचसी परिसर में मिशन परिवार विकास अभियान पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

 

परिवार नियोजन की स्थायी सुविधा के लिए पुरुष वर्ग को आगे बढ़ने की जरूरत: डॉ आरपी मंडल
दो चरणों में हो रहा परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का आयोजन: डीपीएम

श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया,  (बिहार):

बढ़ती जनसंख्या को रोकने के लिए हम सभी को मिलकर सार्थक प्रयास करने की आवश्यकता है। तभी छोटा और खुशहाल परिवार का सपना पूरा किया जा सकता है। मिशन परिवार विकास अभियान की सफ़लता के लिए पूर्णिया पूर्व पीएचसी परिसर में पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। इसका विधिवत उद्घाटन प्रभारी सिविल सर्जन डॉ आरपी मंडल, डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह, डीसीएम संजय कुमार दिनकर, डॉ अनिल कुमार शर्मा, एमओआईसी डॉ शरद कुमार आदि द्वारा कंडोम, अंतरा एवं कई अन्य परिवार नियोजन के उपायों का वितरण कर किया गया। प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया। इस अवसर पर बीएचएम विभव कुमार, एएनएम रेणुका भारती एवं सिफार के धर्मेंद्र रस्तोगी सहित स्वास्थ्य विभाग के कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। प्रभारी सिविल सर्जन डॉ आरपी मंडल ने कहा कि महिला बंध्याकरण की तुलना में पुरुष नसबंदी सुलभ एवं सहज होता है। इससे पुरुषों की पौरुषता में भी कोई समस्या नहीं होती है। इसीलिए परिवार नियोजन के स्थायी साधनों के लिए पुरुषों को आगे बढ़कर भाग लेना चाहिए।

 

दो चरणों में हो रहा परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का आयोजन: डीपीएम
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा कि जनसंख्या स्थिरीकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जिले में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन 14 नवंबर से 4 दिसंबर तक किया गया है। पखवाड़ा दो चरणों में विभाजित है। पहले चरण में 14 से 20 नवंबर तक “दंपति संपर्क सप्ताह” एवं 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक “परिवार नियोजन सेवा सप्ताह” का आयोजन होगा।

 

परिवार नियोजन की स्थायी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लक्ष्य निर्धारित: डीसीएम
जिला सामुदायिक उत्प्रेरक संजय कुमार दिनकर ने बताया कि पखवाड़े को सफल बनाने के लिए ज़िले के सभी प्रखंड को परिवार नियोजन की स्थायी सुविधा का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य है। परिवार नियोजन की स्थायी सुविधा के रूप में महिलाओं के लिए बंध्याकरण तथा पुरुषों के लिए पुरुष नसबंदी (एनएसबी) की सुविधा है। इसके लिए सभी प्रखंडों को पूरे पखवाड़े के दौरान महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी कराने का लक्ष्य दिया गया है।

पूर्णिया पूर्व पीएचसी में अप्रैल से अक्टूबर तक 193 महिलाओं का कराया गया बंध्याकरण: डॉ शरद
पूर्णिया पूर्व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शरद कुमार ने बताया कि अप्रैल 2022 से अक्टूबर महीने तक 193 महिलाओं का बंध्याकरण कराया गया है। जिसमें अप्रैल में 45, मई में 12, जून में 9, जुलाई में 39, अगस्त में 14, सितंबर में 49 एवं अक्टूबर महीने में 25 महिलाओं का सफलतापूर्वक बंध्याकरण कराया जा चुका है। हालांकि अब इसकी संख्या बढ़ने वाली है क्योंकि नवंबर से लेकर मार्च तक अधिक संख्या में महिलाओं एवं उनके परिजनों द्वारा बंध्याकरण कराया जाता है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आशा फेसिलेटर एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा सामुदायिक स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है।

यह भी पढ़े

यूपी लोकसभा  उपचुनाव:डिंपल यादव सोमवार को दाखिल करेंगी नामांकन,शिवपाल हो सकते है प्रस्तावक

एक पेड़ एक जीवन’ अभियान के तहत हरित अभियान का किया गया आयोजन 

 मशरक की खबरें :  रबी महोत्सव के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

Leave a Reply

error: Content is protected !!