वाराणसी महादेव की नगरी में सौंदर्य प्रतियोगिता का एक साक्षात्कार
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / अब तक तो देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी सर्व विद्या की राजधानी मानी जाती थी, देश विदेश से यहां लोग आते हैं मोक्ष प्राप्ति के लिए साधना करने, जप तप और साधना सिद्धी के लिए काशी को लोग चुनते हैं।लेकीन अब ये काशी धीरे धीरे सौंदर्य का केंद्र भी बनने लगी है अब यहां भी बड़े बड़े महानगरों की तरह एक से बढ़ कर एक मॉडल यहां सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेने लगे हैं। इतना ही वाराणसी समेत आसपास के ज़िले से भी लोग यहां आते हैं सौंदर्य प्रतियोगिता में अपना भाग्य आजमाने के लिए। जैसे मिर्जापुर, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली इत्यादि जगहों से यहां मिस बनारस व मिस्टर बनारस जैसे प्रतियोगिता में अपनी किस्मत आजमाने।
ऐसे में भेलूपुर स्थित पोकर मेनिया कैफे के बैंक्वेट हॉल में यहां सौंदर्य प्रतियोगिता के ऑडिशन का आयोजन किया गया जिसमें चंदौली, जौनपुर, गाज़ीपुर तथा मिर्ज़ापुर के प्रतिभागी यहां आए थे साक्षात्कार के लिए। जो कार्तिक श्रीवास्तव एवं प्रथम जायसवाल के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ। जिसमें ज्यूरी मंडल में रूबी राय एवं ऋचा दुबे थीं जिन्होंने प्रतिभागियों के प्रतिभा की काफ़ी सराहना की। हालांकि यह सौंदर्य प्रतियोगिता आगामी जनवरी माह में होना सुनिश्चित किया गया है। लेकीन सौंदर्य प्रतियोगिता के इस साक्षात्कार में प्रतिभागियों की प्रतिभा सराहनीय रही।
जिसे सभी लोगों ने दिल खोल कर प्रशंसा की।