जे आर कान्वेंट मे पढ़ाई व खेल सहित सभी वातावरण उत्तम- उपविकास आयुक्त
पांच दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी के अंतिम दिन पुरस्कार सह प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में पहुंचे डीडीसी
श्रीनारद मीडिया, दरौली, सीवान (बिहार):
इस विद्यालय की पढाई व खेल सहित सभी तरह के वातावरण का माहौल अच्छी है। उक्त बातें मुख्य अतिथि सह उप विकास आयुक्त दिपक सिंह ने मंगलवार को दोन स्थित जे आर कान्वेंट विद्यालय मे चल रहें पांच दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी के अंतिम दिन पुरस्कार सह प्रमाण पत्र वितरण के दौरान कहीं।
उन्होंने काहा कि इस विद्यालय के संस्थापक, निदेशक, प्रबंधक, शिक्षक व शिक्षिकाओं का विद्यालय मे शिक्षा का लेकर बहुत ही अचछा आर्डिनेशन व कमीटमेंट हैं । उन्होंने बच्चों से कहा आप पूरें मन से पढ़ाई करने का प्रयास करें।
पुरस्कार सह प्रमाण पत्र वितरण से पहलें मुख्य अतिथि सह उप विकास आयुक्त दीपक सिंह व उनकी पत्नी पूनम जी को विद्यालय के संस्थापक द्वारा अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
वहीं विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अतिथि के सम्मान मे स्वागत गीत गायन किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी मेलें में सौर उर्जा, स्मार्ट स्कूल, ओजोन परत सहित लगभग पचास विविध विषयों पर अपनी-अपनी लगाया गया था। उसमें से उत्कृष्ट बच्चों को मुख्य अतिथि सह उप विकास आयुक्त दिपक सिंह, पत्नी पुनम जी, संस्थापक कुमार बिहारी पांडेय, निदेशक संजय पांडेय द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन हितेश चौबे ने किया।
इस अवसर पर प्रचार्य अभिजीत चक्रवर्ती, प्रबंधक अनिश कुमार पांडेय, दिलीप नाथ तिवारी, विश्व प्रकाश बर्मा, सुनीता भगत सहित सभी शिक्षक, छात्र-छात्राएं उपस्थित थें।