ग्रामीणों के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा है मुख्यमंत्री नल जल योजना
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के शंकरपुर पंचायत के वार्ड सांख्य 14 में मुख्यमंत्री नल जल योजना इस क्षेत्र के लोगो के लिए सफेद हाथी साबित होकर रह गया है ।
मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत हर घर शुद्ध नल का जल पहुंचाने के लिए वित्तीय वर्ष 2016/17 में 12 लाख 18 हजार से अधिक राशि का आवंटित किया गया था।जिसमे से ग्यारह लाख अस्सी हजार पांच सौ रुपए के लागत से 2020 में हर घर नल का जल पहुंचाने की व्यवस्था किया गया लेकिन एक वर्ष बाद ही जलापूर्ति के लिए हुए बोरिंग का मोटर जल जाने के कारण जलापूर्ति बाधित है।
जिसे चालू कराने के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने मुखिया तथा प्रखंड के अधिकारियों से मिलकर शिकायत की है लेकिन इसके बाद भी कोई प्रतिनिधि और अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया।जिसके कारण नाराज ग्रामीणों ने जल मीनार पर रखे टंकी को मीनार से उतार कर नीचे रख दिया है।
ज्ञात हो की सरकार ने गांव में लोगों को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने के लिए सात निश्चय योजना के तहत 30 वर्षो के लिए नल जल योजना का संचालन कर रही है।
लेकिन अभी दो वर्ष में ही योजना धवस्त होने लगी है।ग्रामीण बसंत मांझी,तेरश माझी,रामेश्वर माझी,साधु माझी,बिनोद माझी,सुनीता देवी,अजित कुमार माझी,जवाहिर माझी,संजय माझी,रमेश माझी,बला माझी आदि ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को आवेदन दे कर शुद्ध पे जल उपलब्ध कराने की गुहार एक बार फिर से लगाई है।
इस संबध में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी प्रवीण भास्कर ने बताया की जेई को योजना की जांच कराने तथा जलापूर्ति व्यवस्था चालू कराने को कहा गया है ।
यह भी पढ़े
बीडीओ ने पंचायत सचिव के साथ समीक्षात्मक बैठक कर दिये आवश्यक निर्देश
सिधवलिया के शेर पंचायत में पेड़ के सहारे नंगे तार से हो रही है बिजली आपूर्ति
जे आर कान्वेंट मे पढ़ाई व खेल सहित सभी वातावरण उत्तम- उपविकास आयुक्त
सिधवलिया की खबरें : लापता हुए युवक का शव गंडक नदी से बरामद
विधायक ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास
मशरक में फर्जी जांच टीम ने आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण कर अवैध राशि का किया मांग